अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : महानगर प्लानिंग कमेटी की गठन प्रक्रिया आज यहां उपायुक्त समीरपाल सरों की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सम्पन्न की गई। इसके फलस्वरूप नियमानुसार समिति में कुल 30 सदस्य शामिल किए गए हैं जिनमें से 4 जिला परिषद सदस्य, 16 नगर निगम पार्षद तथा 10 अधिसूचित अधिकारी शामिल किए गए हैं।
इस सम्बन्ध में उपायुक्त श्री सरों द्वारा जिला परिषद के सदस्यों के साथ मीटिंग की गई जिसमें इस समिति में सदस्यों के रूप में शामिल किए जाने के लिए जिला परिषद के अध्यक्ष विनोद चैधरी तथा तीन अन्य सदस्य जगत सिंह, अवतार सिंह सारंग तथा डा. जगदीश प्रसाद के नाम की सहमति प्रकट की गई।
इसी प्रकार फरीदाबाद नगर निगम के पार्षदों की बैठक में श्री सरों के समक्ष महापौर सुमनबाला, वरिष्ठ उपमहापौर, देवेन्द्र चैधरी तथा उपमहापौर मनमोहन गर्ग के अलावा अन्य 13 पार्षदों के नाम सर्वसम्मति से शामिल किए गए। इन पार्षदों में शीतल खटाना, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, बीर सिंह नैन, मनोज नासवा, सतीश कुमार, जितेन्द्र यादव, गीता रक्षवाल, अजय बैंसला, नरेश चंद नम्बरदार, सुभाष आहूजा, धनेश अदलखा, दीपक चैधरी, व हर प्रसाद के नाम पर बैठक में सहमति प्रकट की गई।
उपायुक्त श्री सरों ने महानगर प्लानिंग कमेटी के नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि समिति द्वारा महानगर प्लानिंग एवं विकास कार्यों से सम्बन्धित सभी कार्यों की समीक्षा व सुझाव के उद्देश्य से क्रियान्वयन किया जायेगा। नियमानुसार शहरी क्षेत्र से जनसंख्या के अनुसार नगर निगम से 80 प्रतिशत यानि 16 सदस्य तथा ग्रामीण क्षेत्र से जिला परिषद के 20 प्रतिशत के रूप में 4 सदस्य शामिल किए गए हैं। समिति में 10 अधिसूचित सरकारी अधिकारी भी नियमानुसार सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। इनमें मण्डलायुक्त, नगर निगमायुक्त, उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, एसटीपी-टीसीपी, परियोजना अधिकारी, टीसीपीओ (राष्ट्रस्तरीय) से प्रतिनिधि, एनसीआर से प्रतिनिधि, परियोजना विशेषज्ञ तथा आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ शामिल हैं।
बैठक में हरियाणा सरकार में चेयरमैन एवं पार्षद धनेश अदलखा, महापौर सुमनबाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग व जिला परिषद के अध्यक्ष विनोद चैधरी, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, जिला परियोजना अधिकारी विनोद गौड़ तथा नगर निगम के वरिष्ठ नगर योजनाकार सतीश पाराशर सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।