अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 अप्रैल – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा छात्रावास में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं का विस्तार करते हुए दो टीवी रूम व कम्प्यूटर व इंटरनेट सुविधाओं से युक्त एक रीडिंग रूम का निर्माण किया है। नई सुविधाआंे को कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को समर्पित किया।
विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कुलपति ने कहा कि वे छात्रावास में खाली समय का सदुपयोग करें तथा अध्ययन के लिए रीडिंग रूम सही उपयोग सुनिश्चित करें। प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि रीडिंग रूम में कम्प्यूटर व इंटरनेट की व्यवस्था होने से विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट व अन्य अकादमिक कार्य करने में मदद मिलेगी। उन्होंने छात्रावास में सुविधाओं के विस्तार को समय पर पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों की सराहना की तथा छात्रावास में अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य छात्रपाल डॉ विकास तुर्क ने छात्रावास में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में सहयोग के लिए कुलपति का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में लगभग 800 विद्यार्थी रह रहे है, जिसमें लड़कों के छात्रावास में लगभग 500 विद्यार्थी है। उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए नई सुविधाओं के विस्तार पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत आई है। छात्रावास के रीडिंग रूम में छात्रों के लिए विभिन्न विषयों की लगभग 100 पुस्तकें तथा पत्र व पत्रिकाएं उपलब्ध करवाई गई है। छात्रावास में रीडिंग रूम होने से विशेष रूप से ऐसे विद्यार्थियों को लाभ होगा जो छात्रावास में रहकर प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारियां करते है।