अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: जिला को हरा भरा एवं स्वच्छ पर्यावरण के मद्देनजर जिला क्षेत्र में व्यापक फल-फूल एवं छायादार पौधा रोपण किया जाना है। जिला में कुल 2 लाख 80 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि पलवल जिला क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाना है। पौधारोपण कार्यक्रम के संदर्भ में उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में प्रशासनिक व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पलवल जिला क्षेत्र में व्यापक स्तर पर पौधारोपण करके हराभरा बनाना है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेषकर शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, पंचायत विभाग द्वारा व्यायाम शालाओं, आईटीआई, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस, खेल, महाविद्यालय, स्वास्थ्य विभाग आदि को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर सक्रियता से कार्य करने के लिए कहा। उपायुक्त ने एनजीओ को जिले में पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएं। जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल ने बताया कि जिला की 3 नर्सरियों में लगभग 3 लाख पौधे उपलब्ध हैं। जिला में कुल 2 लाख 80 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें पलवल जिला क्षेत्र में 85 हजार पौधे लगाने तथा पौधागीरी कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा 90 हजार पौधों का वितरण और एक लाख 5 हजार पौधे जल शक्ति अभियान के तहत पंचायतों द्वारा लगाए जाने है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï, एसडीएम होडल अमरदीप सिंह, नगराधीश जितेंद्र कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, जिला बागवानी अधिकारी अब्दुल रज्जाक, कृषि उप-निदेशक डा. महावीर सिंह, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग की उप-निदेशक डा. नीलम आर्य, रैंज फोरेस्ट अधिकारी अमरदीप, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हरदीप सहित रोटरी क्लब पलवल सिटी से कुलदीप सिंह, श्याम सेवक परिवार पप्पन प्लाजा से अमन शर्मा, किरण सर्व परमार्थ से महेंद्र राणा, क्लीन एंड स्मार्ट पलवल एनजीओ से नमीता तायल मौजूद रहे।