अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा टूरिजम, अरावली गोल्फ क्लब के डिविजनल मैनेजर राजीव सबरवाल के पिता आर.सी. सबरवाल,जिनकी उम्र 82 थी, का कल सांय पांच बजे के आस -पास उनका ह्रदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया था, जिनका आज अंतिम संस्कार नेशनल हाइवे 2, अजरौंदा के समीप शमशान घाट में आज सुबह साढ़े नौ बजे कर दिया गया। उनके बड़े पुत्र राजीव सबरवाल का कहना हैं कि उनके पिता गॉवर्मेँट कॉलेज, फरीदाबाद से प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत हुए थे, उनका कहना हैं कि अपने कार्यकाल के दौरान सीबीएससी के लिए उन्होनें बहुत सी किताबें लिखी हैं, जिसकी वजह से वह हमेशा से लोगों के बीच याद किए जातें रहेंगें। स्वर्गीय आर. सी. सबरवाल अपने पीछे दो बेटे राजीव, अमन सबरवाल के साथ पोते -पोतियों से हरा भरा परिवार छोड़ गए हैं। इनका रस्म पगड़ी शुक्रवार के दिन सेक्टर -15 के गुरुद्वारा में 4 से 5 बजे तक होगी। दाह संस्कार के दौरान डिप्टी कमिश्नर समीरपाल सरो, लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमेन के.सी.लखानी, हरियाणा टूरिजम, राजहंस होटल के महाप्रबंधक राजेश जून, रिटार्यड एच सी एस अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान , सी.एल जैन, ईटीओ अश्वनी सेठी, पूर्व पार्षद सोम मल्होत्रा, महारानी पेंट के चैयरमेन बी. आर , भाटिया, हरियाणा टूरिजम के एडिशनल डिविजनल, धारूहेड़ा के मैनेजर हरविंदर सिंह, पानीपत के टूरिस्ट ऑफिसर जयपाल सिंह, हार्मेट्स हट, फरीदाबाद के एडीएम राजपाल सिंह ,हरियाणा पर्यटक,अकाउंट ऑफिसर, सुभाष वधावन , हरियाणा टूरिजम के रिटार्यड महाप्रबंधक गुरुचरण सिंह, विंस व शिवानी लॉक ग्रुप के चैयरमेन डी एम् कथूरिया, राय ग्रुप के चैयरमेन पवन भाटिया हरियाणा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंव इंडस्ट्रीज के सचिव रवि वासुदेव के अलावा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।