अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मुख्यमंत्री घोषणाओं को योजनाबद्ध रूप से पूरा करने के लिये अधिकारी सभी आवश्यक कदम उठाए। इस संबंध मे अधिकारी जानबूझ कर कोई कोताही न बरते अन्यथा जानबूझ कर की गई लापरवाही के लिये संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेवार होंगे। यह दिशा- निःर्देश उद्योग मंत्री, हरियाणा विपुल गोयल ने आज हूड्डा कन्वेन्शन हाल सैक्टर -12 में मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध मे विभागीय अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोदित करते हुए दिये।
मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लम्बे समय से लंबित विकासकार्यो को अधिकारी समी्क्षात्मक विचार विमर्श कर आपसी सामंजस्यता के साथ तीव्रता से पूरा करे और इस सम्बंध में आने वाली समस्याओं से उच्च स्तर पर तुरन्त अवगत कराए ताकि अविलंब रूप से विकास कार्यो को गति दी जा सके। उन्होंने स्मार्ट सिटी सहित जनहित की सभी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाने के अधिकारियों को निःर्देश दिए। उन्होने उम्मीद जताई कि सभी लंबित विकास परियोजना अपने पूर्व निर्धारित समय अवधि में पूरी हो जायेगी इसके लिये अभी अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्यो को पूरा करे। इस अवसर पर उपायुक्त ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का बैठक मे पहुचने पर स्वागत प्रकट किया। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त महोम्मद शाइन,हुड्डा प्रशासक यशेंद्र सिंह, नगराधीश कु बेलिना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे ।