अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मिशन जागृति संस्था ने आज डबुआ कालोनी के लेजर वैली पार्क में सफाई अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस मौके पर सभी ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प भी लिया। सफाई अभियान एनआईटी विधायक नगेंद्र भड़ाना, भाजपा नेता साहिल नम्बरदार भी शामिल हुए । इस दौरान इन नेताओं ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर लेजर वैली पार्क में झाडू लगाई। सभी को स्वच्छता का संदेश भी दिया। भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने कहा कि स्वच्छता रख व्यक्ति अनेक बीमारियों से बच सकता है। सफाई रखने से वातावरण भी स्वच्छ रहता है। इसलिए सभी क्षेत्र वासियों को अपने घरों के आस पास सफाई रखनी चाहिए। घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेंके, बल्कि निगम की ओर से निर्धारित जगह पर भी डालें।
संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम पार्क में सैर करने आते हैं ताकि हमारा स्वास्थ्य सही रहे लेकिन कुछ लोग यहां खाने पीने की वस्तुएं लाते हैं और खा पीकर वहीं फेंक देते हैं, जिस कारण पार्क में गंदगी की भरमार हो जाती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होती है | उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने घर को साफ़ सुथरा रखते हैं ठीक उसी तरह अपने पड़ोस और जहां आते जाते हैं वहाँ की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए | इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी राजेश सिरोहिया, महेश आर्य, राजेश भुटिया, हिमांशु, दिनेश, निर्दोष सैनी , नंद किशोर , निहाल सिंह, jजय प्रकाश , भगवान् सिंह अदि मौजूद रहे |