जूही खान ,संवाददाता पानीपत: सेक्टर-25 पार्ट टू के श्रमिक भूखे नहीं रहेंगे। उन्हें महज दस और पांच रुपये में खाना मिलेगा। इसकी व्यवस्था अपनी रसोई संगठन करेगा। संस्था से जुड़े पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी संस्था का लक्ष्य है कि मेरा एक ही सपना, भूखा रहे न कोई अपना। इसे साकार करने के लिए बुधवार को सेक्टर-25 पार्ट 2 नजदीक राज ओवरसीज के पास के पार्क में 400 लोगों को मुफ्त में खाना खिलाया जाएगा। इसके बाद हर रोज इसी सेक्टर में सुबह 11 से दोपहर बाद ढाई बजे तक खाने की सप्लाई टैंपो के जरिये की जाएगी। खाने में 650 ग्राम राजमा चावल, कढ़ी चावल व छोटे चावल होगा।
यह प्लेट दस रुपये की और 350 ग्राम खाने की प्लेट 5 रुपये की होगी। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों तमिलनाडू का मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हुआ था। तब उन्हें पता चला कि तमिलनाडू में दस रुपये में भरपेट खाना मिलता है। इसी के बाद उद्यमी सरदार प्रतीम सचदेवा, हरचरण धम्मू, विनोद खंडेलवाल, दयानंद अरोड़ा, हैप्पी और धनराज सहित 22 साथियों ने अपनी रसोई के जरिये लोगों को दस रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था करने की योजना बनाई। उसकी सेक्टर-25 स्थित फैक्टरी में रसोई बनाई गई गई है। यहां पर खाना बनेगा और टैंपो के जरिये सप्लाई किया जाएगा। खाने की डिमांड दूसरे सेक्टरों में होगी तो पूरी कर दी जाएगी।