अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सूरजकुंड रोड पर वीरवार रात को दिल्ली से फरीदाबाद व फरीदाबाद से दिल्ली आने जाने वाले सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों गाड़ियां को घंटे नहीं,बल्कि कई घंटों तक फंसे रहना पड़ा। जिससे गाड़ियों में सवार हजारों लोगों की हालत कार में बैठे -बैठे ख़राब हो गई। उधर,सूरजकुंड थाने के प्रभारी अर्जुन देव का कहना हैं कि जाम लगने के एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं, जिनमें में बारिश होना, ग्रीन फिल्ड कालोनी अंडरपास में पानी का भरना व कंटेनर-कार का आपस में टकराना व बैंकेट हॉल में शादी में शामिल होने आए लोगों की गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी होना हैं।
अजय कुमार डुडेजा का कहना हैं कि वह फरीदाबाद के एनएच -3, मकान नंबर -15 के रहने वाले हैं, वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं,वह कल रात भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय से अपने किसी कार्य को निपटा कर अपने घर के लिए लौट रहे थे। जब वह रात के नौ बजे सूरजकुंड गोल चक्कर के पास पहुंचे और वहां पर वह लोग जाम में फंस गए। हालांकि जाम का सिलसिला काफी पहले से चला आ रहा था। उनका कहना हैं कि पता करने पर मालूम हुआ कि गांव अनंगपुर चौक तक लम्बा जाम लगा हैं। इस दौरान पुलिस के लोग भी दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे थे यदि जाम की लम्बाई की बात करे तो तक़रीबन 10 किलो मीटर होगी। उनका कहना हैं कि उन्हें जाम से निकलने में तक़रीबन दो से ढाई घंटे लग गए। जबकि जाम का सिलसिला लगातार जारी रहा था। इस बीच में सड़क के दोनों लाइनों में कई हजार गाडिया जाम में फंसी रही। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं घंटों तक अपने अपने गाड़ियों में बैठे लोगों का क्या हाल रहा होगा।
इस बारे में सूरजकुंड थाने के एसएचओ अर्जुन देव का कहना हैं कि सूरजकुंड रोड के किनारे बैंकट हॉल की संख्या बहुत ज्यादा हैं, कल वीरवार शाम को उन बैंकट हॉलों में शादियां चल रहीं थी, इन शादियों में शामिल होने वाले लोग अपने अपने कार को सड़क के दोनों लाइनों के किनारे में खड़ी की हुई थी, इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई ,एक कारण तो यह था,दूसरा कारण था एक कंटेनर व कार का टकराना, हालांकि इस घटना में किसी के जान का नुकशान तो नहीं हुआ पर इस घटना के बाद कंटेनर-कार बीच सड़क पर खड़ी करके दोनों गाड़ियों के चालक आपस में बहस बाजी करने लगे,यह नहीं सोचा की इससे आने जाने वाले दैनिक लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं,तीसरा सबसे बड़ा कारण हैं बारिश का होना,
इस बारिश के कारण ग्रीन फिल्ड कालोनी के रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी भर गया और इस कारण से वह रास्ता बिल्कुल बंद हो गया। इन कारणों से सूरजकुंड रोड के गांव अनंगपुर से लेकर सूरजकुंड गोल चक्कर तक आने जाने सड़कों पर गाड़ियों का लोड ज्यादा बढ़ गया। लगी जाम को खुलवाने में पुलिस के जवानों को ठन्डे के मौषम में गर्मी का एहसास होने पर उनके माथे से पसीना टपकने लगा। उनका कहना हैं कि जाम खुलवाना तो पुलिस का कार्य हैं पर सड़क किनारे चल रहे बैंकट हॉल जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं को बंद कराना जिला प्रशासन का काम हैं।