अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की गोंडा से लगभग 20 किलोमीटर दूर में 10 से 12 डब्बे पटरी से उत्तर गई है। इस हादसे की शुरूआती दौर में कोई जानी नुकसान की खबर नहीं आई है। जिला प्रशासन के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है। खबर के अनुसार यात्रियों ने पलटी हुई डिब्बे से किसी तरह सुरक्षित अपनी जानें बचाई , और अपने सामानों को एकत्रित करने में यात्री जुट गए है। आसपास के लोग बचाव कार्य में सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंच कर डब्बे में फंसे हुए लोगों की मदद में जुटे, ये ट्रैन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ की तरफ जा रही थी , वचाव कार्य में जिला प्रशासन के लोग जुट गए है।
#WATCH | Gonda Train Derailment | Visuals of the Dibrugarh-Chandigarh Express which derailed in Uttar Pradesh's Gonda today.
As per Gonda DM, two people have died and around 20 are injured in the incident. pic.twitter.com/xQ76a4qWXh
— ANI (@ANI) July 18, 2024
गोंडा ट्रेन पटरी से उतरी. उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज पटरी से उतरी डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का दृश्य। गोंडा डीएम के मुताबिक, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोग घायल हैं।आगे जो भी जानकारी आएगी इस खबर में जोड़ दी जाएगी।
#WATCH | Gonda Train Derailment | A passenger travelling in the Dibrugarh-Chandigarh Express claims, "I had to go to Hajipur… There was a mild explosion (before the incident) and after that a strong jolt was felt and our coach derailed. We were coming from Chandigarh…" pic.twitter.com/ytD0UhSfWB
— ANI (@ANI) July 18, 2024