Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली स्वास्थ्य

दिल्ली में पात्र 100 फीसद लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज- अरविंद केजरीवाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के व्यक्तिगत प्रयासों के चलते दिल्ली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने पात्र 100 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी है। दिल्ली को यह उपलब्धि हासिल करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा दिल्ली ने पात्र 100 फीसद लोगों को पहली डोज लगा दी है, यानि कि दिल्ली के 148.33 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। दिल्ली को यह उपलब्धि दिलाने के लिए मैं अपने डॉक्टरों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अन्य सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं और सभी डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ समेत सभी जिला पदाधिकारियों को बधाई देता हूं। वहीं, पात्र 100 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद दिल्ली कोरोना से काफी हद तक सुरक्षित हो गई है। साथ ही, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयार है और सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुरू से ही युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन को लेकर बेहद गंभीर रहे हैं। वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देश में दिल्ली सरकार ने कई पहले की, ताकि लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। इसके लिए, दिल्ली में जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए। स्कूलों और मोहल्ली क्लीनिक्स के अलावा अस्पतालों में वैक्सीनेशन कराने की सुविधा प्रदान की गई, ताकि लोग आसानी से वैक्सीन लगवा सकें। वहीं, बीते मई माह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द्वारका सेक्टर-12 में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी। दिल्ली सरकार ने ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, उन लोगों के लिए शुरू की थी, जो लोगों कामकाजी थे और व्यस्तता के कारण वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे थे। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत लोगों को अपनी गाड़ी में भी वैक्सीन लगवाने की सुविधा प्रदान की गई। इसमें सफलता मिलने के बाद दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए लोगों को जागरूक करने पर भी फोकस किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर अधिकारियों ने दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया, जिसके बाद दिल्ली में तीन लाख वैक्सीन की डोज प्रतिदिन लगाने की क्षमता हो गई। इसके अलावा, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी, उनको लक्षित किया गया और उन तक पहुंच कर उन्हें वैक्सीन लगाई गई। दिल्ली सरकार ने विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आने की अपील की। दिल्ली सरकार ने हर घर दस्तक और नो वन लेफ्ट बिहाइंड कैंपेन के जरिए दिल्ली वासियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। इसका परिणाम यह रहा कि तेजी से लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आए और आज दिल्ली में पात्र 100 फीसद लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। यानि कि दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए पात्र 148.33 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके साथ ही, 1.035 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के व्यक्तिगत प्रयासों के चलते दिल्ली ने एक तरफ जहां अपने पात्र सभी 100 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी है, वहीं कोरोना से ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए आवश्यक कदम भी उठा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन में हैं और गुरुवार को उन्होंने दिल्ली सचिवालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन से निपटने के लिए अस्पताल, बेड्स, दवाइयों और ऑक्सीजन का पुख्ता इंतजाम कर लिया है और होम आइसोलेशन को और मजबूत कर रही है। समीक्षा बैठक में टेस्ट क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद दिल्ली में अब जरूरत पड़ने पर तीन लाख टेस्ट प्रतिदिन हो पाएंगे। दिल्ली सरकार प्रतिदिन एक लाख केस को आधार मानकर अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है। दिल्ली सरकार के पास अभी एक दिन में 1100 घरों का दौरा की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर एक लाख तक किया जा रहा है। ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए 15 टैंकर्स लिए जा रहे हैं, जो अगले तीन हफ्ते में दिल्ली को मिल जाएंगे। दिल्ली में हुए सीरो सर्वे में 95 फीसद से अधिक लोगों में एंटीबॉडीज मिली है और अब पात्र 100 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज भी लग चुकी है और 1.035 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसलिए संभव है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का प्रकोप ज्यादा न हो। इसके बावजूद अगर ओमिक्रॉन फैलता है, तो इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है।केजरीवाल सरकार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर फिलहाल करीब 37 हजार कोविड बेड्स और 10594 कोविड आईसीयू बेड्स तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा, 6800 आईसीयू बेड्स निर्माणाधीन हैं। वहीं, यदि संक्रमण बढ़ता है, तो सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि दो हफ्ते की शॉर्ट नोटिस पर दिल्ली के हर वार्ड में 100-100 ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए जाएंगे। इस तरह दिल्ली सरकार की तैयारी 65 हजार तक बेड्स तैयार करने की है, ताकि किसी को भी बेड्स की दिक्कत न आए।कोरोना की बीती लहरों के दौरान मरीजों की अच्छी देखभाल करने में होम आइसोलेशन प्रणाली काफी मददगार साबित हुई थी। इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर होम आइसोलेशन प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है। जिससे कि कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही अच्छे से इलाज किया जा सके। इसके लिए सरकार ने एक मजबूत सिस्टम बनाया हुआ है। मेडिकल टीम को निर्देश दिए गए हैं कि पता चलते ही वे होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज के घर जाएं और आवश्यक सावधानियों आदि के बारे में बताएं। इस दौरान टीम मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति आदि का आकलन करेगी और ऑक्सीमीटर सहित होम आइसोलेशन किट देगी। इसके बाद, टेली कॉलर टीमें सुबह-शाम कॉल कर स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहेंगी। अगर मरीज की तबीयत गंभीर होती है, तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

Related posts

कटघरे में प्रधानमंत्री मोदी खड़े हैं और ये मैं बिना कारण के नहीं बोल रही हूं-लाइव वीडियो में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया को सुने

Ajit Sinha

नई दिल्ली: सोनिया गांधी ने कहा, त्रासदी और संकट की इस घड़ी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी है।

Ajit Sinha

मेडिकल विद्यार्थियों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मांगों का किया समर्थन।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x