Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में अब तक 115 भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की जा चुकी है-डॉ संबित पात्रा

नई दिल्ली /अजीत सिन्हा 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल में भाजपा पार्षद की निर्मम हत्या से लेकर बिहार में हुए दलित नेता की हत्या और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर तृणमूल, राजद और कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की हत्या हैरान कर देने वाली घटना है। पुलिस स्टेशन के सामने दिनदहाड़े उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई, इससे बड़ी दुखद घटना और क्या हो सकती है? पश्चिम बंगाल में ममता दीदी के राज में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एक के बाद एक, जघन्य हमले हो रहे हैं.

लेकिन राज्य की तृणमूल सरकार मौन है। ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार में अपराध और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। अब तक पश्चिम बंगाल में लगभग 115 भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की जा चुकी है। आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी है? डॉ पात्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ घातक हमले हो रहे हैं और चोरी और सीनाजोरी का माहौल बनाकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या की जा रही है। मैं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में यही लोकतंत्र है, क्या यही न्याय है? उन्होंने भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया कि जिस प्रकार आप राज्य के बाहर की घटनाओं पर वहां अपने नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं, क्या उसी प्रकार वह दिवंगत भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला जी के घर भी जायेंगी? मैं पूछना चाहता हूँ ममता दीदी कि आप मनीष शुक्ला के घर कब जायेंगी? दिवंगत मनीष शुक्ला जी ने पहले ही पुलिस की षड्यंत्र की बात कही थी। उनकी हत्या से यह आशंका और बलवती होती है कि इसमें राज्य की पुलिस भी कहीं न कहीं शामिल है। राज्य की पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। डॉ पात्रा ने कहा कि गुरुदेव रबींद्र नाथ टैगोर ने स्वदेश में कहा था कि आप मारते जाओ, हम अपने अंदर और शक्ति जीवित करेंगे। ममता दीदी, यदि आप समझ रही हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले करा कर, उनकी निर्मम हत्या करा कर आप पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के विचार प्रवाह को रोक लेंगी तो यह आपकी ग़लतफ़हमी है। भारतीय जनता पार्टी और राज्य की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका करारा जवाब देगी।
भाजपा प्रवक्ता ने बांग्ला भाषा में बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल मां दुर्गा की आराधना की भूमि हैं। मां दुर्गा ने जिस तरह महिषासुर का वध किया था, वैसे ही पश्चिम बंगाल के लोग गणतांत्रिक तरीके से अन्याय और कुशासन का प्रतिवाद करेंगे। उन्होंने कहा, हमें जितना मारोगे, जितना अत्याचार का प्रयास करोगे उतना अधिक शक्तिशाली होकर हम लोकतांत्रिक तरीके से आपको जवाब देंगे। बिहार में दलित नेता शक्ति कुमार मलिक की हत्या पर राजद को आड़े हाथों लेते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार की राजनीति हम आरजेडी में देख रहे हैं, दलित नेता शक्ति कुमार मलिक को जिस तरह मारा गया, उसका जवाब राजद और उसके नेताओं को देना होगा। शक्ति कुमार मलिक पहले आरजेडी के एससी मोर्चा के महासचिव थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। दिवंगत शक्ति कुमार मलिक की पत्नी ने शिकायत की थी कि आरजेडी के बड़े नेता पैसे मांग रहे थे, जिसे दलित नेता शक्ति ने इनकार कर दिया था। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप का नाम उनकी पत्नी ने एफआईआर में दर्ज करवाया है। दोनों भाईयों पर हत्या का आरोप लगा है। मैं बिहार की जनता की ओर से सवाल करता हूं कि आपने अपने दलित नेता

की हत्या क्यों कराई? आपके ही नेता की पत्नी ने आप पर केस दर्ज कराया है। आखिर आप चुप क्यों है? इसको लेकर क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं? ज्ञात हो कि दिवंगत दलित नेता शक्ति कुमार मलिक का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव पर 50 लाख रुपए मांगने और पैसे देने से इंकार करने पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव जी का परिवार जब सामाजिक न्याय करता है, तो दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या हो जाती है। जब आर्थिक न्याय की बात करता है, तो पशु बे-चारा व जनता बेचारी हो जाती है। सत्ता में रहते हुए बेटा-बेटी को छोड़ इस परिवार ने किसी का भला किया हो, ऐसा लालटेन से ढूंढने पर भी नहीं मिलता। राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि पर कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि राजस्थान के बारां में एक एक और बलात्कार की घटना सामने आई है लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे बड़ी घटना नहीं मानते। छत्तीसगढ़ में भी बलात्कार की घटना सामने आई है। हमारा सवाल यह है कि राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा सहित विपक्ष के अन्य नेता इन जगहों पर कब जायेंगे? छत्तीसगढ़ में जब बलात्कार की घटना होती है तो कांग्रेसी सरकार के मंत्री राज्य में हुई रेप की जघन्य वारदात को छोटी घटना बताते हैं और कहते हैं कि यह छोटा रेप है, हाथरस में बड़ा रेप है। ये किस प्रकार की मानसिकता है?

Related posts

लॉरेंस बिश्नोई गेंग के कुख्यात गैंगेस्टर मिंटू द्वारा पंचायत की कब्जाई गई जमीनों पर बने मकानों पर चलाया बुलडोजर।

Ajit Sinha

मोदी-मनोहर सरकार ने क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाया: नायब सैनी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: श्रेष्ठ कार्य के लिए जीवन समर्पित करना सीखें: धनखड़

Ajit Sinha
error: Content is protected !!