Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम में 37 परीक्षा केंद्रों पर 11520 परीक्षार्थी देंगे नायब तहसीलदार पद के लिए परीक्षा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा नायब तहसीलदार पद की भर्ती परीक्षा 26 मई को ली जाएगी, जिसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुरुग्राम जिला में भी इस परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 11520 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी ने चंडीगढ़ मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों को इस परीक्षा के आयोजन के लिए हिदायतें दी हैं। इस विडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि यह परीक्षा रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।



मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों से कहा कि वे परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन की व्यवस्था करें और परीक्षा के दिन अर्थात आने वाले रविवार को शहर में यातायात प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए ताकि परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के पास भी वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें, वहां पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए जो व्यवस्थित पार्किंग में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा सिविल सेवा एग्जीक्यूटिव ब्रांच तथा एचसीएस ज्यूडिशरी की परीक्षाएं भी सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं के आयोजन से प्रशासन को खासा अनुभव हो गया है और वे आशा करते हैं कि नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा भी उसी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित की जाएगी। हरियाणा लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा तीन मुख्य लोकेशंस पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार परीक्षार्थी सिख धर्म के प्रतीक कड़ा तथा किरपान पहनकर परीक्षा केंद्र में आ सकते हैं, परंतु ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है ताकि उनकी अच्छी तरह से चेकिंग हो सके

Related posts

धोखाधड़ी और 10 लाख रूपए रिश्वत मामले में रिश्वतखोर एचसीएस अधिकारी, उसके चाचा व दो भाई अरेस्ट।

Ajit Sinha

गुरुग्राम : शराब पीकर गाडी चलाने वालों की आई शामत, पुलिस ने 207 वाहनों के एमवी एक्ट के तहत की कार्रवाई, 42 वाहनों को किए बंद।

Ajit Sinha

हरियाणा के नंबरदार हुए हाईटेक, सरकार ने दिए स्मार्टफोन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!