Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

12 पहिए वाले कंटेनर ने डटसन गो कार और पिककप गाडी में मारी जोरदार टक्कर, आग लगने से 4 लोगों की गई जान।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना बिलासपुर, गुरुग्राम के क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे -48, नजदीक त्रिवेणी होटल के पास शुक्रवार देर रात को 12 टायरों वाले एक कंटेनर ने एक डटसन गो कार और एक पिकअप गाडी में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद एक डटसन गो कार में आग लग गई, और उसमें सवार तीन लोगों की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई, साथ में पिककप गाडी के ड्राइवर की भी मौत हो गई। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई । इस हादसे की जांच में सम्बंधित थाने की पुलिस जुट गई हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शुक्रवार की रात को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में एक सूचना नजदीक त्रिवेणी होटल सिधरावली के पास दुर्घटना के कारण एक कार में आग लगने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना बिलासपुर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। उनका कहना हैं कि उपरोक्त दुर्घटना में जयपुर से दिल्ली की तरफ आने वाली साइड से एक 16 टायरों के टैंकर द्वारा डिवाइडर क्रॉस करते हुए एक डटसन गो कार न. HR 60F 3440  व 01 पिकअप न. HR 47F 7025 को टक्कर मारी। जिससे कार में सीएनजी के कारण कार में आग लग गई।

कार में आग लगने से कार में सवार 3 व्यक्ति कार में ही जल गए और उनकी मौत हो गई। कार में सवार मृतकों की पहचान जितेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कुहाड़ मोहल्ला नजदीक शिव मंदिर समालखा (पानीपत), लोकेश सैनी पुत्र राजकुमार निवासी शास्त्री नगर अनाज मंडी (जींद) व  पवन दुबे पुत्र रामप्रवेश निवासी विश्वामित्र कॉलोनी चित्रवण बक्सर (बिहार) के रूप में हुई। इस दुर्घटना में टक्कर लगने के कारण एक पिकअप चालक की भी मौत हो गई जिसकी पहचान त्रिलोक शर्मा उर्फ दीपक निवासी गाँव चिल्हड़ थाना पटौदी के रूप में हुई। पुलिस थाना बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दुर्घटना के सम्बन्ध में धारा 279, 304A IPC के तहत मुकदमा दर्ज  करके मुकदमा  में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

डीसी अमित खत्री ने मतगणना केंद्रों पर जाकर पोलिंग पार्टियों के लिए किट तैयार करने के कार्य का किया अवलोकन

Ajit Sinha

वोट डालने के लिए वोटरों को ऑटो चालक मुफ्त में मतदान केंद्र तक ले जाएंगे

Ajit Sinha

कोविड-19 संक्रमण के कारण लगे लाॅकडाउन में जिला प्रशासन के काॅल सैंटर में अब तक आए एक लाख से अधिक फोन काॅल।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x