अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार प्रदेश में हवलदार के पद पर पदोन्नति के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शनिवार को पंचकूला के बागवाला स्थित स्वामी देवी दयाल कॉलेज में 137 पुलिसकर्मियों ने हवलदार बनने के लिए ऑनलाइन परीक्षा दी। यह परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई, जिसमें पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हिमाद्रि कौशिश ने स्वयं परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा प्रक्रिया की सफलता और निष्पक्षता सुनिश्चित की। परीक्षा का आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से किया गया और यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से संपन्न हुई। परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की गई, जिससे सभी परीक्षार्थियों को सुचारू रूप से परीक्षा देने का अवसर मिल सके। परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप की गई थीं, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। डीसीपी हिमाद्रि कौशिश ने परीक्षा केंद्र का दौरा कर समस्त परीक्षा प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया और परीक्षा की पारदर्शिता व निष्पक्षता को सुनिश्चित किया।हरियाणा पुलिस प्रशासन द्वारा इस परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल में योग्य और सक्षम कर्मियों को हवलदार पद पर पदोन्नति प्रदान करना है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यक्षमता और प्रशासनिक दक्षता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों ने परीक्षा के सफल संचालन की सराहना की और इसे एक पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया करार दिया। पुलिस विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर प्राप्त हो।इस मौके पर एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, नोडल अधिकारी एसीपी अजीत सिंह समेत अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments