अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: महिलाओं को आत्मसम्मान और बराबरी का अधिकार देने के लिए बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है क्योंकि महिला उत्थान के बिना देश का समग्र विकास संभव नहीं है। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 स्थित अपने कार्यालय पर व्यक्त किए जहां 700 विधवा महिलाओं को 1 महीने का राशन वितरित किया गया इस राशन में 20 किलो आटा, 10 किलो चावल, चीनी, दाल और अन्य खाद्य सामग्री शामिल रही। विधवा महिलाओं को यह मदद ऑर्फेंस इन नीड फाउंडेशन और शाहिदा परवीन फाउंडेशन की तरफ से दी गई।
इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भारत में जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए ऑर्फेंस इन नीड फाउंडेशन और शाहिदा परवीन फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि लंदन से आकर भारत में स्लम एरिया में सामाजिक कार्य करना सबसे बड़ी समाज सेवा है। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है विपुल गोयल ने कहा कि महिलाओं को जरूरी सुविधाएं और बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए बीजेपी सरकार लगातार प्रयासरत है ।
उन्होंने कहा कि हर घर में गैस कनेक्शन और हर घर में शौचालय बनाकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को आत्म सम्मान दिलाने का काम किया है। विपुल गोयल ने इस मौके पर स्लम एरिया में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं के लिए अगले 2 महीने के भीतर चरखे वितरित करने का भी वादा किया ताकि घर बैठे गरीब महिलाएं रोजगार पा सकें। इस मौके पर ऑर्फेंस इन नीड के संचालक अनीश मूसा ने फरीदाबाद में जरूरतमंद महिलाओं तक राशन पहुंचाने में मदद के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शाहिदा परवीन, अनीश मूसा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, पार्षद सुमन भारती, पूर्व पार्षद धर्मपाल, पार्षद छत्रपाल, पवन लोहिया, चेतराम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।