Athrav – Online News Portal
गुडगाँव हरियाणा

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भौंडसी में 1766 सिपाही बेसिक ट्रेनिंग पूरा करने के बाद जन सेवा को समर्पित होंगे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:कल वीरवार को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भौंडसी में 1766 सिपाही बेसिक ट्रेनिंग पूरा करने के बाद जन सेवा को समर्पित होंगे। इस अवसर पर पुलिस परिसर भौंडसी के दीक्षांत पेरड स्थल में विशाल दीक्षांत परेड का आयोजन किया जाएगा। इस परेड में आरटीसी भौंडसी, हिसार व अम्बाला पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवान भाग लेंगें। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, मुख्य अतिथि के रूप में इस दीक्षांत परेड की सलामी लेंगे। हरियाणा पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त गुरूग्राम  मोहम्मद अकिल व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगें। आरटसी भौंडसी के पुलिस अधीक्षक  ओ.पी नरवाल ने बताया कि वर्दीधारी के लिए दीक्षांत परेड में शामिल होना यादगार और गौरवशाली क्षण होता है। यह क्षण एक सामान्य नागरिक से एक अनुशासित और जन सेवा मे समर्पित सिपाही के रूपांतरण का क्षण होता है।

उन्होंने आशा व्यक्त की जिस प्रकार प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन एवं कड़ी मेहनत की है उसी प्रकार आगे भी करते हुए समाज को अच्छी पुलिसिंग प्रदान करने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बैच में उच्च शिक्षित युवा भर्ती हुए हैं उच्च शिक्षा के साथ मेहनत व अच्छी नीयत जिस भी व्यक्ति के पास होती है उसे कामयाबी जरूर मिलती है। उन्होने कहा कि इस बैच में एमटेक,एमएससी, एमबीए, एमकॉम जैसी उच्चशिक्षा प्राप्त युवा पुलिस का हिस्सा बने हैं।  पास आउट हो रहे प्रशिक्षणार्थियों में 251 एमए, एमकॉम, एमएससी,29 एमटेक, एमसीए, 20 एमबीए,एमएफसी, 198 बीटेक 47 एलएलबी, बीएड, बीफॉर्मा , बीसीए, 967 बीकॉम, बीएससी,बीए तथा 235 जवान बाहरवीं पास हैं। 
 

नरवाल ने आरटीसी भौंडसी, हिसार व अम्बाला समूह में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणर्थियों को बधाई दी। इन केंद्रों के समूह में हरियाणा सशस्त्र पुलिस की प्रथम वाहिनी के, गांव लोकरी जिला गु्रुग्राम निवासी रैक्रूट सिपाही पदम ने प्रथम, तृतीय वाहिनी हिसार के, गांव माड्डा जिला हिसार निवासी रैक्रूट सिपाही अनिल ने बेस्ट इन इंडोर तथा इसी वाहिनी के, गांव  ढाणी भोजराज जिला फतेहाबाद निवासी  रैक्रूट सिपाही संदीप ने बेस्ट इन आऊटडोर स्थान प्राप्त किया है। इन प्रशिक्षणार्थियों को दीक्षांत परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 



इसके अलावा आरटीसी केंद्र भौंडसी में तृतीय वाहिनी हरियाणा सशस्त्र पुलिस के गांव नाहरा जिला सोनीपत निवासी रैक्रूट सिपाही दीपेश बेस्ट इन इंडोर तथा जिला पुलिस सोनीपत के डोडा खेड़ी जिला कुरूक्षेत्र निवासी रैक्रूट सिपाही पंजाब सिंह अपने सेंटर आरटीसी भौंडसी में बेस्ट इन आऊटडोर रहे। दीक्षांत परेड में प्रथम वाहिनी हरियाणा सशस्त्र पुलिस अम्बाला के गांव पुरखास जिला सोनीपत निवासी रैक्रूट सिपाही नरेश कुमार परेड कमांडर होंगे। उन्होने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भौंडसी के दीक्षांत परेड स्थल में 9 जनवरी 2020, वीरवार को दीक्षांत समारोह दोपहर ठीक 1.30 बजे से आरम्भ होगा। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ अधिकारियों, मीडियाकर्मियों सहित दीक्षांत परेड में भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के परिवार के सदस्यों को भी इस यादगार समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। 

Related posts

जिम संचालक मंजीत पहलवान की हत्या कुख्यात गैंगस्टर अशोक राठी के नजदीकी रहे धीरज ने किया था, गिरफ्तार

Ajit Sinha

कोविड तीसरी लहर जागरूकता अभियान चलाया -डॉ सारिका वर्मा,आम आदमी पार्टी

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद के सोतई गांव को 15 अगस्त को मिलेगी स्वच्छता-रूपी ‘आजादी’, 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!