अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती करके उसे एक करोड़ 80 लाख रूपए की ठगी करने वाले दो नाइजीरियन को थाना साइबर अपराध, गुरुग्राम की टीम ने अरेस्ट किया हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जा से 6 चेक बुक, 16 पासबुक, 25 एटीएम कार्ड,7 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप,1 स्कूटी, 7 मोबाइल फोन व नगदी बरामद किए हैं। ये सनसनीखेज खुलासा आज एसीपी क्राइम -1 वरुण दहिया ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम -1 , वरुण दहिया ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत 10 अप्रैल 2023 को एक महिला ने पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में शिकायत दी कि दिसंबर 2022 में सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के माध्यम से वह एक व्यक्ति के संपर्क में आई, जिसमें उस व्यक्ति ने अपना परिचय ब्रिटिश एयरवेज में पायलट के रूप में दिया। एक दिन उस व्यक्ति ने कहा कि उसने, इसके लिए दुबई से आईफोन, ज्वेलरी तथा नगदी गिफ्ट भेजा हैं। दिनांक 6 दिसंबर 2022 को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया जिसने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि उसके नाम से पार्सल आया हुआ है, जिसको लेने के लिए उसको ₹35000 टैक्स देना होगा, उसके कहने अनुसार उसने रुपए ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद पेनल्टी और चार्ज के नाम पर धोखाधड़ी से ₹2.95 लाख ट्रांसफर करवा लिए तथा यूनाइटेड नेशन एंटी टेरेरिस्ट से क्लीयरेंस के नाम पर उससे लिए रुपए वापस करने के नाम पर कुल धोखाधड़ी से ₹ 1,80,00000 (एक करोड़ अस्सी लाख रुपए) ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में आईपीसी की धारा 420 IPC, 66D IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उनका कहना हैं कि एसीपी साइबर अपराध विपिन अहलावत की देखरेख में पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर ,गुरुग्राम की टीम ने उपरोक्त मुकदमा की वारदात को अंजाम देने में शामिल 2 नाइजीरियन आरोपितों को दिल्ली निहाल विहार फेस-2 से अरेस्ट किया है जिनकी पहचान ईबुका फिलेक्सी व चुकवाका ईवरे , के रूप में हुई। आरोपितों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह लोग लड़कियों से सोशल मीडिया पर बातचीत करके उनको विश्वास में लेकर पार्सल या गिफ्ट भेजने के नाम पर उनसे ठगी करते हैं, और कस्टम अधिकारी बनकर या कोरियर के नाम पर पीड़ितों से नगदी बैंक खाता में जमा करवाते थे। जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा यह भी ज्ञात हुआ है कि, आरोपी चुकवाका ईवरे पर जींद मे धोखाधड़ी का व थाना तिलक नगर दिल्ली में विदेशी अधिनियम (Foreigner Act.) के मामले सहित कुल 2 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों के कब्जा से 6 चेक बुक, 16 पासबुक, 25 एटीएम कार्ड, 7 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप, 1 स्कूटी, 7 मोबाइल फोन व नगदी बरामद की गई हैं। उनका कहना हैं कि आरोपितों को न्यायालय में पेश कर 4 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिससे पता लगाया जा सके कि आरोपी अब तक कितने पीड़ितों के साथ ठगी कर चुके है। आरोपितों के पासपोर्ट की भी जांच की जा रही है।आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जाएगी,मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments