Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा पुलिस के 2 अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित,12 अन्य को मिला पुलिस पदक

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के 2 पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से ‌सम्मानित किया गया है जबकि 12 अन्य को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर के पुलिस इंस्पेक्टर रामकुमार और पंचकूला के सब-इंस्पेक्टर प्रमोद चंद को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी, हिसार के पुलिस अधीक्षक शिवचरण तथा पुलिस अधीक्षक यातायात करनाल ओमवीर सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया है।

सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अन्य अधिकारियों में स्टेट क्राईम ब्यूरो पंचकूला के उप-पुलिस अधीक्षक गुरमेल सिंह, सब-इंस्पेक्टर राजपाल, ईएसआई सुरेश कुमार, सहायक सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सहायक सब-इंस्पेक्टर रमेश कुमार, सहायक सब-इंस्पेक्टर रामपाल, ईएएसआई रामफल, ओआरपी एएसआई मनोज कुमार व हवलदार प्रवीन कुमार शामिल हैं।



डीजीपी मनोज यादव ने दी बधाई इस अवसर पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों व जवानों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक ,मनोज यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों के अथक एवं निरंतर प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान समस्त पुलिस बल के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा इस उपलब्धि से पुलिस पदक से अलंकृत होने वाले अधिकारियों के साथ-साथ राज्य पुलिस बल के अन्य अधिकारियों व जवानों का भी मनोबल बढेगा।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: तीन महीने में 5232 से अधिक एससी मेडिकल छात्रों को जारी की गई पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि : विजय सांपला

Ajit Sinha

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज रिटायर्ड फौजी को बोले, “तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए मैं बैठा हूं, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं”

Ajit Sinha

डिजिटल प्लेटफार्म पर वर्ष भर एक्टिव रही हरियाणा पुलिस, एआई की मदद से 4.9 लाख फ्रॉड मोबाइल नंबर किए बंद

Ajit Sinha
error: Content is protected !!