Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

25 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वान्टेड बदमाश, हत्या की घटना में सजायाफ्ता एवं यूपी पुलिस के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के तहत कार्रवाई  करते हुए जिला सोनीपत से 25 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वान्टेड एवं हत्या की घटना में सजायाफ्ता अपराधी, पैरोल जम्पर एवं यू.पी. पुलिस के हिस्ट्रीशीटर को गिरफतार किया करने में सफलता हासिल की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार की पहचान अरशाद निवासी पावटी जिला शामली यू.पी. के रूप में हुई है। बदमाश को एसटीएफ की टीम ने खरखौदा की सीमा से काबू किया है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए  उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने वर्ष- 2006 में अपने साथियों के साथ मिलकर पानीपत के किसान की गोली मारकर हत्या कर शव को ईख के खेत में डालकर उसका ट्रैक्टर व ट्राली छीनकर ले गए  थे। इसके उपरान्त आरोपी को न्यायालय द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद, साल 2010 में करनाल जेल से पैरोल पर आकर भूमिगत हो गया था। गिरफतार आरोपी पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार आरोपी ने यू.पी. में भी कई अपराधिक घटनाओं को अन्जाम दिया था। जिसमें यह यू.पी.पुलिस का हिस्ट्रीशीटर रहा है।
 
गिरफ्तार आरोपी नाम बदलकर दिल्ली में आनन्दा डेयरी की गाड़ी चलाता रहा और बहादुरगढ़ व बादली में फलों के गोदामों पर नौकरी करता रहा। गिरफ्तार आरोपी को करनाल न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया जाएगा ।  

Related posts

एसीबी ने हैफेड के जीएम सहित अकाउंटेंट व मैनेजर को कुल 4 लाख 60000 और सब इंस्पेक्टर को 10000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा हैं।

Ajit Sinha

दो मोस्टवांटेड, कुख्यात एवं ईनामी बदमाशों, 74 उदघोषित अपराधियों व 51 बेल जम्परों को पहुंचाया सलाखों के पीछे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद की सिरिंज से दुनिया को लग रही वैक्सीन – धनखड़

Ajit Sinha
error: Content is protected !!