Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 287 यूनिट ब्लड एकत्रित किए।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन ने कल रविवार को वर्ल्ड स्ट्रीट के प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर वासियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। संस्था द्वारा 200 यूनिट का लक्ष्य रखा था लेकिन यह बढ़ कर 287 यूनिट रक्तदान पहुंच गया। लगभग 100 से अधिक वहां लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। रक्तदान शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल के एजीएम दीपेश कपूर एवं वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप का प्रबंध किया गया था।

इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक राजेश नागर ,वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, अश्विनी त्रिखा ने मंच पर सजाए गए चार साहिबजादो व भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों पर माला अर्पण किया फिर दीप जलाकर पुष्प भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ- साथ शहर के सभी गणमान्य एवं सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार गण  उपस्थित रहे।

ये सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएश (फीवा) और ओमेक्स ग्रुप की प्रशंसा करते हुए ऐसे वेलफेयर के कार्यक्रम को आगे भी निरंतर जारी रखने का सुझाव दिया।सेक्टर-55 से आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रदीप राणा,देवेंद्र मास्टर एवं बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान राजेश बैसला, महासचिव ओम दत्त शर्मा ने अपने दल बल के साथ बड़ी संख्या में रक्त दाताओं को लाकर एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए चार साहिबजादो की शहादत को नमन करते हुए कहा कि, मानवता की रक्षा हेतु प्राण निछावर करने वाले इन गुरु गोबिंद सिंह के बेटों के हम सदा ऋणी रहेंगे।

ओमेक्स ग्रुप के चेयरमैन रोहतास गोयल के ओएसडी रजनीश पब्बी,राहुल अग्रवाल , राजवीर और मुकेश उपस्थित रहे रेडक्रॉस के सचिव बिजेंद्र सोरोत, डिप्टी सीएमओ डॉ मान सिंह, आईएमटी एसोसिएशन के चेयरमैन गुलाब सिंह दहिया एवं प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा आदि आए हुए सभी मेहमानों एवं सहयोगी संस्थाओं एवं फीवा के भूतपूर्व प्रधानों का प्रधान अकाश गुप्ता और उनकी पूरी टीम ने उन्हें मंच पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर छह सदस्यों के जन्मदिन पर केक काट कर सेलिब्रेट किया गया।

डिवाइन ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी, नागरिक अस्पताल सिविल अस्पताल की टीमों ने मिलकर फीवा संस्था को इस सफल आयोजन पर एक प्रशस्ति पत्र भेंट किया।सड़क सुरक्षा में लापरवाही करके कई युवा टू व्हीलर पर अक्सर जान गवा बैठते हैं। इसलिए ऐसे हादसे ना हो, इसके मद्देनजर रखते हुए ग्रीवेंस कमेटी फीवा जॉन-5 के वरिष्ठ सदस्य अशोक पुनियानी के द्वारा सभी रक्तदाताओं को एक अच्छी कंपनी का हेलमेट भेंट किया गया।

पर्यावरण को बचाए रखने के लिए शैल झाम के द्वारा सभी गणमान्य लोगों को अपनी ओर से पौधे भी भेंट किए गए आज तुलसी पूजन दिवस के मद्देनजर रखते हुए महासचिव गुरमीत सिंह देओल एवं उप प्रधान राजकुमार जिंदल ने संयुक्त रूप से 201 तुलसी के पौधो का नि:शुल्क वितरण किया।

इस कार्यक्रम की अपार सफलता में हमारे जिन-जिन साथियों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष योगदान तन मन धन से रहा उन सभी के लिए संस्था द्वारा मंच से बारं बार धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए ऐसे कार्यक्रमों में आगे भी सहयोग करने की अपील की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किए गए सहयोग के लिए ओमेक्स ग्रुप के प्रबंधकों को संस्था की ओर से एक प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया।

Related posts

फरीदाबाद में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर होगी पूर्णतया रोक:डीसी जितेन्द्र यादव

Ajit Sinha

स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को कोरोना की बूस्टर डोज लगनी हुई शुरू।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द होंगे पूरे : सीमा त्रिखा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x