अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
कोरोना महामारी के साथ जंग में अपने सामाजिक दायित्व को निबाहते सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने सीएसआर फ़ंड से नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक ओहरी को गौतमबुद्ध नगर को 3.25 लाख एलडीएस भेंट की। सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट व सीएसआर हेड पार्था घोष ने बताया कि कंपनी इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ मजबूती से खड़ी है। पिछले कुछ हफ्तों में, कंपनी ने आक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर की मदद की थी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके। इसके लिए सैमसंग कंपनी ने 10 लाख लो डेड सिरिज (एलडीएस) का आयात कर उन्हें निशुल्क वितरण करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने गौतमबुद्ध नगर को 3.25 लाख एलडीएस भेंट की। एलडीएस को दक्षिण कोरिया से आयात किया गया है। एलडीएस में छूट गई दवा की मात्रा काफी कम रहती है, जिससे टीके की बर्बादी कम होगी। इस तरह वैक्सीन की समान मात्रा से 20 फीसद अधिक लोगों को टीका लगा पाना संभव होगा। इसका मतलब यदि मौजूदा सिरिज से 10 लाख खुराक दी जाती हैं, तो एलडीएस से टीके की उतनी ही मात्रा से 12 लाख खुराक दी जा सकती हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी मौजूद रहे। कंपनी ने लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को भी 3.25 लाख सिरिज भेंट की है। सैमसंग ने कोविड राहत उपायों के लिए उप्र राज्य आपदा प्रबंधन कोष में 7.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और उत्तंर प्रदेश को 1900 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, 60 ऑक्सीरजन कन्संदट्रेटर्स एवं 6.5 लाख एलडीएस सिरिंज का दान करने की प्रतिबद्धता जताई है। सैमसंग ने दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री की स्थापना नोएडा में की है। यह राज्य में बड़े निवेशकों में से एक है और इसने जिले एवं उत्तमर प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments