Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

सडक हादसों से होने वाली मृत्यु दर में 3.55 प्रतिशत की गिरावट : एडीजीपी विर्क 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के निरंतर प्रयासों से प्रदेश में इस साल भीषण और जानलेवा सड़क हादसों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जनवरी से सितम्बर 2019 तक सड़क हादसों से होने वाली मृत्यु दर में गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में 3.55 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। इसी प्रकार, सड़क दुर्घटनाओं और घायल व्यक्तियों की संख्या में भी क्रमशः 4.47 प्रतिशत और 5.74 प्रतिशत की कमी आई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा यातायात व सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों से यह संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा हरियाणा विज़न जीरो प्रोजेक्ट के तहत संबंधित एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में व्यापक एतिहाती कदम उठाए गए हैं। सडक सुरक्षा से जुडे आंकड़ों को साझा करते हुए विर्क ने कहा कि जनवरी और सितंबर के बीच सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु की संख्या 3882 से घटकर 3744 रह गई है। इसी प्रकार, सड़क हादसों के मामले भी 8521 से घटकर 8140 रह गए जो कि पिछले साल से 381 कम है। इसके अतिरिक्त, घायल व्यक्तियों की संख्या में भी 425 मामलों की गिरावट सामने आई है।



पिछले साल 7401 की तुलना में इस साल सितंबर तक सडक हादसों में कुल 6976 लोग घायल हुए। विर्क ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा संबंधित विभागों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया है। साथ ही, पुलिस द्वारा ड्रिंक ड्राइविंग पर लगाम लगाने तथा भारी वाहनों में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपायों को सुनिश्चित करने के लिए भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने और दुर्घटनाओं व मृत्यु दर को और कम करने के लिए पुलिस के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।  उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे सडक पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन कर दूसरों के साथ-साथ अपने बहुमूल्य जीवन की भी सुरक्षा करे।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: एक करोड़ रूपए के गांजा के साथ हरियाणा पुलिस ने 6 आरोपितों को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर से पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों की रिपोर्ट तलब की

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:फरीदाबाद एयर फोर्स स्टेशन के पास हटेगा रजिस्ट्री से प्रतिबंध: डिप्टी सीएम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!