Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

4.63 करोड रुपये के सोने के जेवरात बरामद कर 2 महिला सहित 3 आरोपितों को किया गिरफ्तार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला: सेक्टर- 5 थाना प्रभारी सुखबीर सिंह द्वारा अवैध वसुली के मामलें में छापामारी करते हुए गत सोमवार को महिलाओं सहित 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों का  नाम अंजू भल्ला पत्नी अनिल भल्ला, गौरव पुत्र गोपाल कृष्ण, निवासी  ढकौली जीरकपुर तथा अंजली पत्नी साहिल ,निवासी सेक्टर- 2 पंचकूला हैं। 

गिरफ्तार किए गए  आरोपितों  के पास से बरामद :- 
*–4 करोड़ 63 लाख रुपये । 
*–2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस ।
* *–10 अंगूठियां सोने की ।
*– 12 जोडे टॉप्स सोने के । 

*– 03 लॉकेट सोने के । 
*–18 चेन सोने की । 
*–03 ब्रेसलेट सोने के ।   
*–08 कडे सोने के ।  
*–08 चुडिया सोने की । 
 *–05 हार सेट सोने के । 
*–07 गोल्ड गिनी सैट । 
*–03 नोज पिन । 

इसके अलावा आरोपितों  के पास से अवैध नशीला पदार्थ अफीम 697 ग्राम बरामद करके आरोपितों  के खिलाफ थाना सेक्टर-  05 मनी लॉन्ड्रिंग, एनडीपीएस तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों आरोपितों  को गिरफ्तार किया गया हैं  ।  

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग 9 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जुआ खेलने वाले 37 जुआरियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तार,143200 बरामद।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 4 नगरपरिषदों और 22 नगरपालिकाओं के होने वाले चुनावों के लिए प्रारूप मतदाता सूची जारी – धनपत सिंह

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x