Athrav – Online News Portal
नोएडा

सोसाइटी में 3 बच्चे और तीन महिलाएं लिफ्ट में फंसे, 30 मिनट तक सभी की सांसें अटकी रहीं, रेस्क्यू का वीडियो वायरल


अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में लिफ्ट खराब होने व लिफ्ट में लोगों के फंसने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पंचशील हाइनिश सोसाइटी में मंगलवार को सुबह और दोपहर के समय दो टावर में लिफ्ट अटकने की घटना हुई है. सुबह के समय टावर 2 में बच्चे को बस टॉप तक छोड़ने वाले जा रही 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला और चार वर्षीय बच्चा 20 मिनट तक फंसे रहे. जबकि दोपहर में स्कूल से बच्चों को लेकर टावर आठ से रहने वाले तीन महिला और बच्चे 30 मिनट से अधिक तक फंसे रहे, महिला और बच्चों के रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 दो फ्लोरों के बीच अटकी हुई लिफ्ट का दरवाजा खोल कर बच्चों और महिलाओं को रेस्क्यू करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महिलाओं को कहते सुना जा सकता है कि वे पिछले 30 मिनट से लिफ्ट में फंसी हुई है और अलार्म बजने पर भी कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। बच्चे और महिलाएं काफी देर तक चिल्लाते रहे जिसके बाद मेंटेनेंस के लोग टीम को बुलाकर अटकी भी लिफ्ट का दरवाजा खोल कर इन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया. फ्लोर नबर 305, 1703 और 1003 में रहने वाली तीन महिलाएं बस स्टॉप से बच्चों को लेकर आ रही थी.  आरोप है कि बीच फ्लोर पर आने के दौरान लिफ्ट अचानक से लाइट जाने के बाद बंद हुई,

 इसमें तीन महिला सहित कुछ बच्चे भी.  इसी सोसायटी में सुबह के समय टावर 2 में बच्चे को बस टॉप तक छोड़ने वाले जा रही 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला और चार वर्षीय बच्चा 20 मिनट तक फंसे रहे. पंचशील हाइनिश सोसाइटी की टावर-2 के निवासी भुवनेश गौतम ने बताया कि सुबह के समय मेरी 59 वर्षीय मम्मी बेटे को स्कूल के लिए बस टॉप पर छोड़ने के लिए घर से निकलती थी.

बस के ड्राइवर का लगातार कॉल आ रहा था उनका बेटा बस स्टॉप पर नहीं पहुँचा है. वे जब भाग कर लिफ्ट पर पहुँचे तो पता चला दोनों लोग बीच फ्लोर पर लिफ्ट में अटके हुए थे, जिसके बाद लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद 20 मिनट के बाद इनको निकला गया। सभी लोग बेहद डरे हुए दिखाई दे रहे है, आए दिन घटना हो रही है। इसके बाद भी समस्या जस के तस बनी है। 

Related posts

हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट हुई खराब, आधे घंटे तक फंसी रहीं 4 महिलाएं.

Ajit Sinha

चौकी इंचार्ज के पैर में गोली मारने वाले बदमाश का साथी पुलिस मुठभेड़ में घायल ,एक तमंचा मय कारतूस व बाइक बरामद

Ajit Sinha

खोड़ा कालोनी में दिल्ली, गाजियाबाद व नॉएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन प्रहार को दिया अंजाम, 27 पकडे,देखें वीडियो।    

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x