Athrav – Online News Portal
जरा हटके नोएडा राष्ट्रीय विशेष वीडियो

नवरात्र में एक महिला की कोख से जन्मी एक साथ 3 लड़कियां, 3 देवियों के आने से परिवार में खुशी का ठिकाना नही-देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा;नवरात्रों एक मां के कोख से तीन बच्चे जन्म ले और वो भी तीनो लड़की ये अपने आप मे अद्भुत संयोग है.ऐसा ही पहला केस नोएडा के सीएचसी भंगेल से आया है जहां एक मां ने तीन बेटियों को जन्म दिया है। घर में नवरात्रों में आई  तीन देवियो से परिवार में खुशी का ठिकाना नही है। वही सीएचसी भंगेल के डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ नार्मल डिलिवरी से ट्रिपल प्रेग्नेसी से बच्चियो के जन्म को उपलब्धि मान रहा है।  

अस्पताल में बेड पर लेटे ये तीनो बच्चों ने आज दोपहर में जन्म लिया है और ये एक अपने आप में अद्भूत संयोग है, जन्म लेने वाले तीनों बच्चे गर्ल चाइल्ड है। अतक सीएचसी भंगेल में ये पहला केस है, डॉक्टर मीरा बताती है कि आज सुबह निशा लेवरपेन के चलते यहां आई जिसके बाद हमने इनकी जांच की और भर्ती कर लिया हमे उम्मीद बहुत कम थी कि ये नॉर्मल डिलेवरी हो पाएगी। लेकिन फिर भी मैं और मेरी सहयोगी नर्स धन देवी,नर्स प्रिया , नर्स शालिनी की मदद ने इस डिलेवरी को ऑपरेशन से बचाया साथ ही हमने अपने यंत्र और तकनीक को भी तैयार रखा ताकि अगर ऑपरेशन की बात आए  तो हम सफल हो सके। लेकिन मां की कृपा से आज नवदुर्गा के दिनों में तीनों बेटियों ने जन्म लिया और वो चारों जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं।

डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि 30 बर्षीय महिला निशा जोकि अपने पति के साथ फेज 2 स्थित नया गांव में रहती है ये परिवार जिला बदायूं यूपी का मूल निवासी है। निशा करीब 11 बजे सुबह के समय आई तो हमे चैकअप बाद पता चला कि वो तीन बच्चों को जन्म देने वाली है नॉर्मल डिलेवरी के हालात बहुत कम नजर आ रहे थे लेकिन हमारी डॉक्टर मीरा व उनकी सहयोगी सिस्टर की मदद से ये कोशिश की गई और नॉर्मल डिलेवरी सफल रही।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनी नोएडा की हाईराइज हाउसिंग सोसाइटियां, अब तक 332 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए

Ajit Sinha

पुलिस के साथ मुठभेड़ में गौकशी करने वाले गैंग का सरगना और 25 हज़ार का इनामी राशिद उर्फ मोटा गोली लगने घायल  

Ajit Sinha

कंटेनर डिपो के वेयरहाउस से चोरी किए गए सैमसंग कंपनी की 2304 मोबाइल डिस्प्ले बेचने के आरोप में अरेस्ट, 39 लाख रुपए बरामद

Ajit Sinha
error: Content is protected !!