अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: आज जिला पंचकूला पुलिस में तैनात 31 हेड कांस्टेबल पदोन्नत होकर एएसआई बने हैं,पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने पदोन्नति पाने वाले हेड कॉस्टेबल संजय कुमार, नीरज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, बलदेव सिंह, गुरविन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, गुरदेव राज, सुशील कुमार,
निरमैल सिंह, बिरेन्द्र, कप्तान सिंह, सुखचैन सिंह, सुभाष चंद, राजेश कुमार, राम पाल, प्रवीण कुमार, जगपाल सिंह, सेवादास, संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, गुरबख्श, निर्मल सिंह, दीपक, रविन्द्र, प्रदीप, रोशन लाल तथा मुकेश के कंधों पर स्टार लगा एएसआई पदोन्नत करते हुए बधाई दी । उन्होंने इस अवसर पर पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र् पाल सिह ने भी नव पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारीयां और अधिक बढ़ गई हैं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी की भागीदारी बहुत महत्व रखती है । पदोन्नति के बाद ईमानदारी और समझदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी व जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करें, ताकि पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हो सके । और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेवारीयों को उचित प्रकार से निभाएगें और इस कसौटी पर खरे उतरेंगे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments