अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ युपी के सौजन्य से डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम सिगरा, वाराणसी (उत्तर-प्रदेश) में आयोजित 3rd नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2021 में पुलिस कमिश्नर,गुरुग्राम की एस्कोर्ट वाहन पर तैनात हवलदार ज्ञानराज गडरिया ने तीन स्वर्ण हासिलकिए। अपनी उच्च कोटि प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हवलदार ज्ञानराज ने हरियाणा राज्य की ओर से 55+ उम्र कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए 200 मीटर दौङ , 100 मीटर दौड़ व 100×4 मीटर रिले दौङ में स्वर्ण पदक किए हासिल। हवलदार ज्ञानराज पहले भी विभिन्न प्रतियोगियों में कई बार पदक हासिल कर चुके है, ज्ञान राज की इस उपलब्धि के लिए पुलिस कमिश्नर श्री के.के. राव गुरुग्राम द्वारा नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानितकिया ।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 27 नवम्बर -2021 से 30 नवम्बर -2021 तक मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ युपी के सौजन्य से डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम सिगरा, वाराणसी (उत्तर-प्रदेश) में आयोजित 3rd नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशीप-2021 का आयोजन किया गया। पुलिस कमिश्नर के के राव के एस्कॉर्ट गार्द में तैनात हवलदार ज्ञानराज गडरिया ने उक्त प्रतियोगिता में 55+ उम्र की Category में हिस्सा लिया और अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर, 100 मीटर व 100×4 रिले दौड़ में 03 स्वर्ण पदक हासिल किए। हवलदार ज्ञानराज गडरिया इससे पहले भी विभिन्न राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके है और अब तक कुल 18 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक व 05 कांस्य पदक हासिल कर चुके है। हवलदार ज्ञानराज गडरिया अभी दीपक राठी कोच, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम के अधीन प्रैक्टिस/ट्रेनिंग लेते है। हवलदार ज्ञानराज गडरिया ने बताया कि उनके द्वारा हासिल किए गए पदक व उनके कोच द्वारा कराए गए अभ्यास व उनकी मेहनत का परिणाम है। कोच राठी ने भी ज्ञानराज की मेहनत व लगन की सराहना करते हुए उनके द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। हवलदार ज्ञानराज गडरिया 56 वर्ष के है तथा गाँव कौराली, तहसील बल्लभगढ, जिला फरीदाबाद के रहने वाले हाल पुलिस लाइन, गुरुग्राम में रहते है। हवलदार ज्ञानराज वर्तमान में पुलिस कमिश्नर , गुरुग्राम की एस्कॉर्ट गार्द पर ड्राईवर के पद पर तैनात है। ये अपनी ड्यूटी से टाइम निकालकर ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम में दीपक राठी, कोच के नेतृत्व में ट्रेनिंग व अभ्यास करते है। हवलदार ज्ञानराज ने 55+ उम्र की Category में 03 स्वर्ण पदक जीतकर गुरुग्राम पुलिस का नाम रोशन करने पर पुलिस कमिश्नर के.के. राव, गुरुग्राम द्वारा हवलदार ज्ञानराज को नगद इनाम व प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया तथा उन्हें उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए भी शुभकामनाएं दी गई।