Athrav – Online News Portal
विशेष हरियाणा

2019 के प्रथम 8 माह में सडक हादसों से होने वाली मृत्यु दर में आई 4.29 प्रतिशत की गिरावट: एडीजीपी 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस के निरंतर प्रयासों से पिछले आठ माह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। यातायात सुरक्षा प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों के फलस्वरूप, जनवरी से अगस्त 2019 तक सड़क पर होने वाले हादसों से मृत्य दर में गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में 4.29 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। इसी प्रकार, सड़क दुर्घटनाओं और घायल व्यक्तियों की संख्या में भी क्रमशः 4.51 प्रतिशत और 5.61 प्रतिशत की कमी आई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े को नीचे लाने में लोगों की ड्राइविंग हैबिट्स और उनके द्वारा यातायात नियमों की अनुपालना का प्रमुख योगदान रहा है। सरकारी आंकडों को साझा करते हुए, विर्क ने कहा कि अगस्त 2019 तक सड़क दुर्घटना में 3365 मृत्यु हुई, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह संख्या 3516 थी। इस साल सड़क दुर्घटना के 7281 मामले दर्ज किए गए जोकि गत वर्ष से 344 कम हैं। पिछले साल सडक हादसों के 7625 मामले सामने आए थे। इसके अतिरिक्त, इस साल सडक हादसों में घायलों की संख्या में 370 की गिरावट देखी गई। पिछले वर्ष 6584 की तुलना में इस साल अगस्त 2019 तक सड़क हादसों में 6214 लोगों के घायल होने के मामले सामने आए।
 


इस अवधि के दौरान, पुलिस ने स्कूलों, कॉलेजों और अन्य प्रतिष्ठानों में 840 सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर 3 लाख 2 हजार से अधिक लोगों विषेषकर छात्रों को जागरूक किया। उन्होने कहा कि यातायात नियमों बारे लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। हाल ही में, पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा मानदंडों और उनके अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय जागरूकता और शैक्षिक अभियान भी चलाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस संबंधित विभागों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने की ओर बढ रही है। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शिक्षित किया जा रहा है। हम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी आवष्यक कदम उठा रहे हैं लेकिन इसकी जिम्मेदारी मुख्य रूप से सड़क उपयोगकर्ताओं पर है। सड़क सुरक्षा व हादसों के संदर्भ में ज़ीरो विज़न  दृष्टिकोण केवल सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना व आमजन के सहयोग से ही प्राप्त किया जा सकता है।

Related posts

बनना चाहती थीं आईएएस, बनीं वकील, 7 साल बिना पैसे लिए लड़ा निर्भया का केस

Ajit Sinha

निकिता तोमर के हत्यारों को 5 महीने से दो दिन पहले हुई सजा के ऐलान से लोगों में कानून का विश्वास बढ़ेगा- अनिल विज    

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर राज्य जीएसटी की प्रतिपूर्ति के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!