Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

अपने ही रूममेट को योजनाबद्ध तरीके से लूटने की वारदात को अंजाम देने के वाले मास्टरमाइंड रूममेट सहित 4 आरोपित अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: कोरोना की वैक्सीन लगने की निरीक्षण करने के बहाने से जबरदस्ती मकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में रूममेट ही मास्टर माईन्ड निकला । मुख्य आरोपित को उसके तीन अन्य साथी आरोपित सहित चार आरोपितों को थाना सेक्टर-50 तथा अपराध शाखा सेक्टर-40, गुरुग्राम की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सोनीपत से अरेस्ट किया हैं। पुलिस की माने तो रूममेट ने ही रची थी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके रूम में रहने वाले साथियों को डरा धमका कर उनका सामान लूटने की योजना। और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजामदिया था ।आरोपितों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 नकली पिस्तौल तथा लूटे गए 10 मोबाईल फोन व 3 लैपटॉप पुलिस ने बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गत 24 फ़रवरी -2022 को थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में ERV-290 की पुलिस टीम ने से एक सूचना S-108 उपल साउथ एण्ड सैक्टर-49, गुरुग्राम में 3 लड़को ने गन पॉइंट पर घर मे घुसकर मोबाईल व लैपटाप छीनकर ले जाने के सम्बन्ध प्राप्त हुई। प्राप्त इस सूचना पर थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहूंच गई जहां पर प्रितम, निवासी गाँव भाडले जिला सतारा, महाराष्ट्र ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से पुलिस टीम को बतलाया कि वह  अपने दोस्तो अजय कदम, सूरज, दर्शन, सागर, अक्षय, अभिजीत, रवि के साथ मकान नं. 108, प्रथम तल, एस- ब्लॉक, Uppal Southend सेक्टर – 49, गुरुग्राम में दो महीने से किराए पर रह रहे है। ये सभी cube Ar. In औरंगाबाद महाराष्ट्र (cube Ar. In Company) में work for Home करते है। कल  वीरवार को ये व इसके दोस्त सूरज व रवि एक कमरे में Company का work for Home Mobile व Laptop पर ऑनलाइन काम कर रहे थे और उसका  दोस्त अजय, दर्शन, सागर और अक्षय, अभिजीत घर के दूसरे कमरों में गेट बंद करके सो रहे थे तो उसी समय करीब 7.45 पीएम पर घर की बेल बजी तो उसने  घर का गेट खोला तो गेट पर तीन लड़के खड़े थे जिन्होने उससे  कहा कि घर में कितने लड़के है क्या सभी ने वैक्सीन लगवा रखी है तो उसने  कहा सभी ने लगवा रखी है और उसके  छाती मे धक्का मारते हुए जबरदस्ती घर के अन्दर घुस गए. उनमे से एक लड़के ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर पिस्टल को इनकी तरफ करते हुए कहा कि तुम सब चुपचाप नीचे बैठ जाओ किसी ने शोर मचाया तो गोली मार देगे और दो लड़को ने उसके  व उसके दोस्तो के मोबाईल और लैपटॉप छीन लिए और वही पर उसके  बाकी दोस्तो के मोबाईल फोन व लैपटाप भी उठा लिए और इनके घर के दरवाजे को बाहर से बंद करके वहाँ से सब सामान लेकर भाग गए। उसके बाद एक महिला ने इनका दरवाजा खोला और उसके बाद उसके  दोस्त अजय ने 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस आने पर उन्होंने शिकायत दे दी। वो तीनों अज्ञात युवक इनके 10 मोबाईल फोन व 03 लैपटॉप लूटकर ले गए। उनका कहना हैं कि प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर-50, गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।  और आरोपितों को पकड़ने के लिए थाना सेक्टर-50 के एसएचओ राहुल देव और गुणपाल प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40 ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। और आरोपितों को पकड़ने के लिए संयुक्त कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पता चला की चारों आरोपित सोनीपत में हैं। उनका कहना हैं कि पुलिस टीम द्वारा तत्परता से आगामी कार्रवाई  करते हुए सोनीपत पुलिस से सम्पर्क किया व अपराध शाखा, जिला सोनीपत की सहायता से संयुक्त कार्रवाई  करते हुए इस मुकदमे की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शातिर आरोपितों को आज  वारदात के कुछ घंटे के अंदर ही नजदीक पेट्रोल पंप नेशनल हाईवे समालखा, सोनीपत से अरेस्ट  कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम राजपाल उर्फ पाली, निवासी मकान नं. 1, गली नंबर, रविदास कॉलोनी, थाना नगला श्यामा, जिला जालंधर, पंजाब, उम्र 24 वर्ष,गोपाल उर्फ गट्टू उर्फ गौतम, निवासी मकान . 155, गली नं. 6, राम मंडी, थाना नंगल श्यामा, जालंधर, पंजाब, उम्र 25 वर्ष, विजयपाल सिंह उर्फ मान, निवासी गांव राईया, थाना ब्यास, जिला अमृतसर, पंजाब, उम्र 24 वर्ष व अजय कदम, निवासी प्लॉट नम्बर-56, एस.आर. नंबर-23, छत्रपति नगर, औरंगाबाद, महाराष्ट्र। (मास्टर माइन्ड).आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित  अजय इस  मुकदमे  में शिकायतकर्ता के साथ उसी मकान में किराए पर रहता है और ऑनलाइन जुआ खेलता है। जुए में अजय को नुकसान हो गया था, जिसने नुकसान की भरपाई के लिए अपने उक्त साथी आरोपित  राजपाल, गोपाल व विजयपाल को इंस्टाग्राम के माध्यम से मैसेज करके योजना बनाई कि उसके  (अजय) साथ कमरों में रहने वाले व्यक्तियों को डरा धमकाकर उनसे उनके मोबाईल फोन व लैपटॉप इत्यादि लूटने है। आरोपित  अजय ने अपने अन्य साथियों को बताया कि वो कमरे की घंटी बजाना और वह  दरवाजा खोल देगा तो उन्हें  यह पूछना है कि ये कितने लोग रहते है और कोरोना वैक्सीन की डोज लगी हुई है या नही। अन्दर आने के बाद उन्हें डरा धमकाकर उनसे उनका मोबाईल फोन व लैपटॉप छीनकर चले जाना है और उक्त आरोपितों ने योजनानुसार इस मुकदमे  की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित अजय कदम ने पंजाब में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी, जिस दौरान ये अपने उक्त साथी आरोपितों के सम्पर्क में आया था। आरोपितों  द्वारा इस मुकदमे  की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 1 नकली पिस्टल, लूटे गए 10 मोबाईल फोन व 3 लैपटॉप पुलिस टीम द्वारा आरोपितों  के कब्जा से बरामद किए गए है। आगामी कार्रवाई  हेतु आरोपितों  को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। मुकदमे अनुसंधान अधीन जारी है।

Related posts

पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने आज फरीदाबाद पुलिस के 7 सहायक उप निरीक्षक को बनाया उप निरीक्षक

Ajit Sinha

जीजा- साले ने किया युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म और लूट

Ajit Sinha

अनजान नंबर से वीडियो कॉल आने पर हो जाएं सतर्क, सेक्सटोर्शन करके साइबर अपराधी कर सकते हैं ब्लैकमेल-राकेश

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x