अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: एक शख्स का अपहरण करके लूट करने व उसके मोबाईल फोन से रुपए ट्रांसफर करने की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर आरोपितों को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की टीम ने अरेस्ट किया हैं। इन आरोपितों ने अपने साथियों के साथ एक कार में सवार होकर लिफ्ट देने के बहाने से शख्स का अपहरण करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई 1 कार, 1 मोबाइल फोन,1 एटीएम कार्ड व 6500 रूपए की नकदी पुलिस ने बरामद किए हैं। ये खुलासा आज दोपहर के वक़्त एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गत 11 नवम्बर 2021 को थाना बिलासपुर में आशीष कौशिक, निवासी गाँव झाड़सा, गुरूग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह डिलिवरी कम्पनी पथरेडी मे काम करता है। गत 10 नवम्बर -2021 को वह कम्पनी से ग्याराह बजे छुट्टी करके अपने घर जा रहा था। समय लगभग 10.30 पीएम के आस पास वह बिलासपुर चौक पर साधन के इतंजार में खडा था। कुछ समय बाद 1 गाडी सफेद रंग की आई और उसके पास आकर रूकी और उससे पूछा कि वह कहाँ जा रहा है तो उसने कहा कि गुड़गांव जाना है। जब उसने गाडी के पास आकर देखा तो उसके अदंर 6 लडके सवार थे तो वह उस गाडी में नही बैठा तो गाडी के अदंर से दो लडके उतरे और उसको जबरदस्ती गाडी में बैठा लिया। गाडी में बैठाने के बाद उससे कहा कि। उसके पास जो सामान है दे दे। जो इसी दौरान एक लड़के ने पिस्टल नुमा हथियार निकालकर उसकी छाती में लगा दिया तो उसने अपना पर्स उसको दे दिया। उसके पर्स से 400 रुपये नगद,डेबिट कार्ड,एक्सिस बैंक ,आईडीएफसी फर्स्ट व डीबीएस बैंक तथा उसका मोबाईल फोन ले लिया। उसके बाद उन्होंने उसके डेबिट कार्ड के नम्बर व फोन का passward व उसके Google pay, Phone pe का पिन नंबर पूछा तो उसने सब कुछ सच-सच बता दिया। उन लोगों ने उसको गाडी में उसका मुँह ढक कर धुमाते रहे और उन्होंने उसके फोन से Google pay व Phone pe से उसके Account से पैसे निकाल लिए और उसको सुनसान जगह पर घुमाते रहे और उसे धमकाते रहे तथा कहा कि तू कहीं से भी और रुपये मँगा और फिर उन्होंने उसको गांव सुनारी तावडू में सुनसान जगह में छोड दिया। वह कुछ समय बाद पेट्रोल पंप के पास बनी दुकान पर पहुँचा, जहाँ पर दुकानदार से फोन मांग कर उसने अपने घर पर फोन किया और कुछ समय बाद उसके मौसा मनोज शर्मा तावडू से आए और उसको अपने साथ ले गए।
उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरूग्राम में भारतीय दंड सहिंता की धारा 365, 395, 397, 120B IPC व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे में कार्रवाई करते हुए निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त मुकदमे में अपहरण करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपित को गत 4 दिसंबर -2021 को गाँव माल्हाका, नूँह से अरेस्ट कर लिया। आरोपित का नाम तौफीक, निवासी गांव झारपुरी, जिला नूंह हैं। आरोपित को इस मुकदमे में अरेस्ट किया गया। आरोपित को अदालत के सम्मुख पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपित ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर इस मुकदमे की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उनका कहना हैं कि इस मुकदमे में पुनः आगामी कार्रवाई करते हुए निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर की पुलिस टीम ने इस मुकदमे की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित के आरोपित 3 साथियों को गत 8 दिसंबर -2021 को नूँह से अरेस्ट कर लिया। इनके नाम हकमुद्दीन उर्फ हक्की, निवासी गाँव सालाहेड़ी, जिला नूँह, जीसान,निवासी गाँव सिरौली, थाना पुन्हाना, जिला नूँह व संजय निवासी गाँव सातरूक, जिला भरतपुर, राजस्थान हैं। इन आरोपितों को अदालत के सम्मुख पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
इस दौरान आरोपितों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई 1 कार,1 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड व 6500 रुपये की नगदी पुलिस ने बरामद किए गए हैं।