Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में हुई हिंसा में 4 बसें जलाई,100 निजी व्हीकल को जलाई और तोड़फोड़ की, पुलिस की बाइकें जलाई, क्राइम ब्रांच जांच करेंगी    

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: रविवार की शाम दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र -छात्राओं द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन में चार डीटीसी बसें, पुलिस बाइक , 100 निजी व्हीकल जलाई व में तोड़फोड़ की गई थी,जिनमें 10 फॉर व्हीलर व बाइक शामिल हैं, किए गए पथराव व पुलिस लाठीचार्ज में डीसीपी, एसीपी व एसएचओ स्तर के अधिकारी सहित 30 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, उधर 39 एमएलआर घायल छात्रों के काटे गए हैं। अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौप दी गई हैं। यह जानकारी डीसीपी सेंट्रल व प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधेवा आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान दिए। 

डीसीपी सेंट्रल एंव पुलिस प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधवा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सुखदेव विहार व सराय जुलना रोड पर प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान पुलिस एहतियातन वहां पर तैनात की गई थी। कल रविवार दो से चार बजे के करीब उनके पुलिस कर्मियों ने सराय जुलेना रोड के समीप प्रदर्शनकारियों को हल्का पुश करके सड़क से हटा साइड करने की कोशिश की,इसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्र -छात्राओं ने वहां से चल कर माता -मंदिर मार्ग पर चले गए। वहां उन लोगों ने डीटीसी की बस में आग लगा दी,के बाद हौली फैमली हॉस्पिटल के पास लोगों ने जबरदस्त पत्थर बाजी पुलिस टीम के ऊपर शुरू कर दी। इसके बाद सुखदेव विहार के पास भी पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दी,इस के बाद पुलिस को स्थिति को कंट्रोल करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। उनका कहना हैं कि इस घटना में चार डीटीसी बसों को आग लगाई गई हैं,पुलिस की बाइक में तोड़ी व जलाई गई हैं,इसके अलावा 100 निजी व्हीकल को तोडा एंव जलाया गया हैं। इसमें ज्यादातर बाइक व फॉर व्हीलर शामिल हैं। 



उनका कहना हैं कि इस हिंसा में पथराव के दौरान डीसीपी, एसीपी व दो एसएचओ सहित 30 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। इनमें से एक पुलिस कर्मी की हालत गंभीर हैं जो इस समय आईसीयू में भर्ती हैं, के अलावा अन्य 39 लोगों के एमएलआर उनके पास आई हैं जिन लोगों को इस घटना में चोटें लगी हैं, इस हिंसा में अभी तक किसी शख्स की मौत नहीं हुई हैं। उनका कहना हैं कि इस घटना में पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाई हैं,क्यूंकि किसी भी पुलिस कर्मियों को हथियार दिया ही नहीं गया था। इसके बाद उन्होनें यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं को गलत अफवाह ध्यान न दें, जो इस वक़्त सोशल मीडिया पर चलाई जा रही कुछ वीडियो हैं, जोकि बिल्कुल फेक हैं। उनका कहना हैं कि कौन पार्टी क्या कह रहा हैं उससे उनका कोई लेना देना हैं,पर पुलिस पार्टी  की जिम्मेदारी हैं लोगों को सुरक्षा प्रदान करना हैं। उन्होनें यह कहा कि अफवाह फ़ैलाने पर वह जरूर कार्रवाई करेंगें, इस प्रकरण में दो अलग -अलग थानों में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इस घटना क्रम में दो एसएचओ को फेक्चर आई हैं। इस घटना में घटित स्थान के आसपास के लोगों ने भी इस हिंसा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हैं उसकी पहचान की जा रही हैं।      

Related posts

इफ्को की स्वर्ण जयंती पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री : श्री राधा मोहन

Ajit Sinha

2005-06 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के दूतावास ने कांग्रेस पार्टी को 90 लाख रूपए का फंड दिया था: बीजेपी

Ajit Sinha

दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए शुरू की स्पेशल बस सेवा; परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रूट 892 SPL का किया शुभारंभ

Ajit Sinha
error: Content is protected !!