अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बिजली विजिलेंस ने बीते 27 अप्रैल को सेक्टर -30 पुलिस लाईन में पुलिस कर्मियों के सरकारी क़्वार्टरों में छापें मारी की थी, वह कौन -कौन से पुलिस कर्मी हैं और उन पर कितनें -कितनें रूपए का बिजली विभाग ने जुर्माना लगाया गया हैं,ऐसे लोगों की लिस्ट atharva news के पास मौजूद हैं, जारी इस लिस्ट में कुल 42 पुलिस कर्मियों के नाम हैं, जिसमें बिजली निगम विजिलेंस ने 26 क़्वार्टरों में डायरेक्ट बिजली चोरी करते हुए रंगें हाथों पकड़े थे, जबकि इसमें 16 मामलें सस्पेक्टेट हैं, यह 16 सस्पेक्टेट केस जो हैं, जो पुलिस कर्मी छापेंमारी के दौरान अपने -अपनें घरों को बंद करके उस समय भाग गए थे, उनके घरों को खुलवानें के लिए डीसीपी हैड क़्वार्टर विक्रम कपूर से विजिलेंस ने बोला हैं, बिजली विजिलेंस के डीएसपी जितेश मल्होत्रा की मानें, तो इस लिस्ट की एक कॉपी डीसीपी (हेड क़्वार्टर) विक्रम कपूर को सौप दी गईं हैं, उनका कहना जो लोग बिजली विभाग द्वारा किए गए जुर्मानें को निर्धारित समय पर नहीं भरेगा, उस पुलिस कर्मियों को जेल जाना पड़ेगा। उनका कहना हैं कि बिजली चोरी करने वाले 26 पुलिस कर्मियों पर कुल 8 लाख 61 हजार 896 रूपए का जुर्माना लगाया हैं, आगे यह रकम और भी बढ़ सकता हैं, जिन पुलिस कर्मियों को डायरेक्ट बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं :- (1) नरेंदर सिंह, 20524 रूपए , डायरेक्ट सप्लाई , (2) मनीष कुमार , 27234 रूपए , डायरेक्ट सप्लाई (3 ) मुकेश कुमार,14370 रूपए , डायरेक्ट सप्लाई, (4 ) मोहम्मद अशीन,14864 रूपए , डायरेक्ट सप्लाई, ( 5 ) सचिन , 14864 रूपए ,डायरेक्ट सप्लाई, ( 6 ) उमेश सिंह,11648 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, ( 7 ) प्रेम सिंह , 31213 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (8 ) ज़ाहिद ,15359 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (9) भानु प्रकाश , 14370 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (10) महेश चंद, 60424 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (11) सचिन कुमार , 31708 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (12 ) दिनेश कुमार, 44404 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई ( 13 ) संदीप शर्मा, 30599 रूपए,डायरेक्ट सप्लाई, ( 14 ) सत्यवान, 33851 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (15) ॐ कलान, 69209 रूपए , डायरेक्ट सप्लाई, (16 ) रघुबीर सिंह ,18823 रूपए , डायरेक्ट सप्लाई, (17) विनय कुमार ,32380 रूपए , डायरेक्ट सप्लाई, (18) बिजेंद्र सिंह , 18183 रूपए , डायरेक्ट सप्लाई, (19 ), सुरेंदर , 66640 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (20) विरेंदर , 85434 रूपए,डायरेक्ट सप्लाई, (21 ) जितेंदर , 13133 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (22 ) सरजीत सिंह, 2678 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (23 ) आशा रानी, 20574 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (24 ) (Q 131), 70908 रूपए,डायरेक्ट सप्लाई, (25) नाम साफ़ नहीं, 65378 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई, (26) जय भगवान, 45152 रूपए, डायरेक्ट सप्लाई हैं। इसके अलावा जो पुलिस कर्मी सस्पेक्टेट लिस्ट में हैं , आप उनका नाम स्वंय पढ़ सकतें हैं।