अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राईम ब्रांच डीएलएफ नवीन कुमार की टीम को उस वक्त बडी कामयाबी मिली जब 16 अप्रैल को बाईपास रोड पर बड़ौली पुल के पास पेट्रोल पंप के कैशियर से लगभग डेढ लाख रूपये की लूट के दो आरोपियों को सैक्टर 29 बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सलमान और दीपक 16 अप्रैल को पैट्रोल पंप से कैश लेकर जा रहे कैशियर से डेढ लाख रूपये लूट की थी, जिसपर डीएलएफ क्राईम ब्रांच इंचार्ज नवीन कुमार ने टीम गटित की और दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा ।
पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे दो युवक सलमान और दीपक हैं जो कि फरीदाबाद के ही गांवों के निवासी है, जिन्होंने 16 अप्रैल को बाईपास बडौली पुल के समीप पेट्रोल पंप के कैशियर से उस वक्त लगभग डेढ लाख रूपये लूट लिये, जब वह कैश लेकर जा रहा था, जिन्हें आज मुखबिर की सूचना पर बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।