अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ( सेक्टर -30 ) पुलिस ने ओला कैब टैक्सी चालक सहित तीन लोगों को अपने ही सवारियों को पिस्टल की नौक लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं, पुलिस ने इनके कब्जे से लूट में इस्तमाल की गई स्विफ्ट कार व एक पिस्टल को बरामद की हैं, पुलिस ने पकडे गए तीनों लुटेरों से लूट के पांच मामलें सुलझा लेने का दावा किया हैं। उनका कहना हैं कि यह तक़रीबन सभी वारदातों को रात के वक़्त अंजाम दिया करता था, जिससे इन लोगों का पहचान करना मुश्किल हो रहा था, पर पकड़ा गया।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र रावल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करतें हुए कहां कि फरीदाबाद के बिज्जों पुर गॉंव निवासी ईमरान ओला कैब कम्पनी की टैक्सी चलानें का काम करता हैं, उनका कहना हैं कि वह अपना टैक्सी गुडगाँव से फरीदाबाद व फरीदाबाद से गुडगाँव रूट के लिए अपने टैक्सी में सवारियों को ले जाने -ले आने के लिए बिठाता था और रास्तें में सुनसान जगहों पर टैक्सी को खड़ा करता और सवारियों को पिस्टल दिखा कर, उसे लूट लिया करता था, उनका कहना हैं कि ईमरान इस लूट की वारदात में अपने दो -तीन और साथियों को शामिल किया हुआ था। उन्होनें कहां कि आरोपी ईमरान और उसके दो साथी आदि व राहुल निवासी मांगर गॉंव, फरीदाबाद को भी गिरफ्तार किया गया हैं, उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपी ईमरान,आदि व राहुल के खिलाफ फरीदाबाद के थानों में लूट के तीन मामलें दर्ज हैं। जिसे आज सुलझा लिया गया हैं। इनमें दो मामलें ऐसे हैं जोकि दर्ज नहीं हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग अपने टैक्सी में सवारी को बिठा लेता था और उसे सुनसान जगहों पर ले जाकर , अपने सवारी को पिस्टल दिखा कर, उससे उसका लेपटॉप, डेबिट कार्ड व नगद छीन लेता था और उसका पिन नंबर लेकर एटीएम मशीन से नगद रकम निकाल लेता था और चलती कार से अपने सवारी को सड़कों पर धक्केँ दे कर गिरा देता था। उनका कहना हैं कि अभी तक गुरप्रीत सिंह से पकड़े गए आरोपी ईमरान,आदि व राहुल ने लेपटॉप , बैग, सोने की चैन, नगद 2200 रूपए लुटा था,जिसे बरामद कर लिया गया हैं और आज इन लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र रावल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करतें हुए कहां कि फरीदाबाद के बिज्जों पुर गॉंव निवासी ईमरान ओला कैब कम्पनी की टैक्सी चलानें का काम करता हैं, उनका कहना हैं कि वह अपना टैक्सी गुडगाँव से फरीदाबाद व फरीदाबाद से गुडगाँव रूट के लिए अपने टैक्सी में सवारियों को ले जाने -ले आने के लिए बिठाता था और रास्तें में सुनसान जगहों पर टैक्सी को खड़ा करता और सवारियों को पिस्टल दिखा कर, उसे लूट लिया करता था, उनका कहना हैं कि ईमरान इस लूट की वारदात में अपने दो -तीन और साथियों को शामिल किया हुआ था। उन्होनें कहां कि आरोपी ईमरान और उसके दो साथी आदि व राहुल निवासी मांगर गॉंव, फरीदाबाद को भी गिरफ्तार किया गया हैं, उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपी ईमरान,आदि व राहुल के खिलाफ फरीदाबाद के थानों में लूट के तीन मामलें दर्ज हैं। जिसे आज सुलझा लिया गया हैं। इनमें दो मामलें ऐसे हैं जोकि दर्ज नहीं हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग अपने टैक्सी में सवारी को बिठा लेता था और उसे सुनसान जगहों पर ले जाकर , अपने सवारी को पिस्टल दिखा कर, उससे उसका लेपटॉप, डेबिट कार्ड व नगद छीन लेता था और उसका पिन नंबर लेकर एटीएम मशीन से नगद रकम निकाल लेता था और चलती कार से अपने सवारी को सड़कों पर धक्केँ दे कर गिरा देता था। उनका कहना हैं कि अभी तक गुरप्रीत सिंह से पकड़े गए आरोपी ईमरान,आदि व राहुल ने लेपटॉप , बैग, सोने की चैन, नगद 2200 रूपए लुटा था,जिसे बरामद कर लिया गया हैं और आज इन लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।