अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बिजली विजिलेंस ने आज प्रात ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कालोनी के कई गलियों में छापें मारी की कार्रवाई की, जिसमें विजिलेंस की टीम 21 घरों में बिजली की पोल से डायरेक्ट कुण्डी लगा कर बिजली चोरी करते हुए रंगें हाथों पकड़े हैं। इस दौरान एसडीओं विजिलेंस सत्तार खान,एसडीओ वेस्ट धर्मेंद्र रोहिल, रणवीर सिंह, जूनियर इंजिनियर जवाहर सिंह, मनीष वधवा, जगन सिंह, नरेंद्र सिंह, पुलिस विभाग से सहायक उप -निरीक्षक राजकुमार के अन्य कर्मी मौजूद थे।
विजिलेंस एसडीओ सत्तार खान का कहना हैं कि आज प्रात 7 बजे ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कालोनी के गली नंबर एक से उनकी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की शुरुआत की, के बाद गली नंबर -2, 3 ,5, 6, 9, 17, 19 के अलावा आदि गलियों में भी छापे मारी की, तो उन्हें देखने को मिला की, लोग बिजली के पोल से डायरेक्ट कुंडी लगा कर, चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे, उनका कहना हैं कि इस तरह के 21 घरों में उनकी टीम ने बिजली चोरी करते हुए लोगों को पकड़ा हैं। उनका कहना हैं कि बिजली चोरी करने का अधिकार किसी को भी नहीं हैं, चाहें अधिकारी हो या आम नागरिक, क्यूंकि कानून सबके लिए एक सामान हैं, उनका यह भी कहना हैं कि जिन -जिन लोगों के घरों में बिजली के मीटर नहीं लगे हुए हैं ,वह लोग अपने घरों में तुरंत बिजली के मीटर लगवाएं, गलत तरीकें से बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़े जानें पर भारी जुर्माना लग सकता हैं या उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता हैं।