अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने गुरुवार की देर रात चेक रिपब्लिक की धरती पर 10 मीटर एयर पिस्टल के वरिष्ठ वर्ग के अंर्तराष्ट्रीय शूटिंग के मुकाबले में एक गोल्ड व एक कॉस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। उसने दोनों मैडल अपनी दादी स्वर्गीय प्रभा जैन को समर्पित किए हैं । बल्लभगढ़ की जैन कालोनी के युवा शूटर अनमोल जैन दो मई को शूटिंग की इंडिया टीम के साथ चेक रिपब्लिक के पिलजिन शहर के लिए रवाना हुए थे। 48वीं ग्रांड पिरिक्स ऑफ -2017 पिलजिन लिबरेशन मुकाबले में दुनिया के करीब 106 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह मुकाबला 4 मई से शुरू हुआ। 4 मई की रात अनमोल जैन ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 578 का स्कोर मारकर टॉप 8 में अपनी जगह सुनिश्चित की। इधर, भारत के ही पी.एन.प्रकाश ने भी 579 का स्कोर मारकर टॉप-8 में अपनी जगह पक्की की। टॉप 8 के मुकाबले में पी. एन. प्रकाश ने अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में पी.एन.प्रकाश सातवें नंबर पर बाहर हो गए,
जबकि अनमोल जैन ने शानदार निशानेबाजी करते हुए तीसरा स्थान हासिल करते
हुए देश के लिए कॉस्य पदक हासिल किया। इस प्रकार भारत के तीन खिलाडी पी.एन.प्रकाश, अनमोल जैन व अमनप्रीत सिंह की टीम ने पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया। निजी कोच, राकेश सिंह का कहना हैं कि अनमोल जैन ने कॉस्य व गोल्ड मैडल जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी माह जर्मनी में होेने वाले विश्व कप में
अवश्य ही अनमोल गोल्ड मैडल पर अपना निशाना जमाएगा।