अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज शहर के अलग -अलग जगहों पर पेप्सी कंपनी के गोदाम सहित पानी की बोतलें सप्लाई करने वालें कई ठिकानों से पानी के सैंपल लिए, खबर लिखें जानें तक उनका सैम्पल भरनें का कार्य तेजी के साथ चल रहा था। अधिकारी की मानें, तो आज मरिंडा, निम्बू पानी व मिनरल वाटर (20 लीटर) के सैंपल भरे गए हैं, जिसकी जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
स्वास्थ्य अधिकारी पृथ्वी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वक़्त शहर में गर्मी की जलन चरम पर हैं, ऐसे में पीने के पानी की बोतलों सहित कोल्ड ड्रिंक की डिमांड काफी बढ़ जाती हैं, ऐसे में इस बढ़तें हुए डिमांड को पूरा करने के लिए, यह लोग अपने -अपने कंपनियों में युद्ध स्तर पर काम करतें हैं, इन हालतों में कंपनी अपने क़्वालिटी को ठीक तरीकें से मेन्टेन नहीं कर पातें हैं, ऐसे में लोगों की शिकायतें उनके पास आना लाजमी में हैं, उनका कहना हैं कि इस क्रम में आज उन्होनें अपने टीम के साथ सबसे पहलें सेक्टर -30 के समीप एक मॉल की दुकान में 20 लीटर वाली पानी की 4 बोतलों की सैम्पल भरे , इसके बाद वह अपने टीम के साथ भाखरी गॉंव के समीप पेप्सी कंपनी की गोदाम में पहुंचें हैं, जहां से फरीदाबाद सहित आस -पास के इलाकों में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों की सप्लाई की जाती हैं, उनका कहना हैं कि उन्होनें आज वहां से मरिंडा और नीम्बू पानी की बोतलों की सैम्पल लिए हैं, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।