Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी ने नैशनल एचआरडी नैटवर्क के साथ मिलकर किया समिट का किया आयोजन

 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

फरीदाबाद : शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट्स तैयार करने व इंडस्ट्री की मांग के बीच के गैप को जल्द भरना बहुत जरूरी है। इस सोच व इस पर मंथन करने के लिए मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) व नैशनल एचआरडी नैटवर्क (एमएचआरडीएन) के सहयोग से ताज विवांता होटल में गुरुवार को एचआर समिट 2017 का आयोजन किया गया। एच.आर समिट में रोजगार-  आयाम, चुनौतियां व समस्याएं व इंडस्ट्री की मांग के अनुसर रोजगार बढ़ाने के तरीके आदि कुछ ऐसे विषय रहे, जिन पर पैनल ने डिस्कशन किया। समिट का उद्देश्य स्टूडेंट्स के बीच इंडस्ट्री के प्रति जागरुकता को बढ़ाना व शिक्षा-उद्योग की भागीदारी के साथ रोजगार को बढ़ाने व इसमें आ रहे चुनौतियों के बारे में चर्चा करना था। आईआईएम (एल) के पूर्व डायरेक्टर व लीड सेंटर के सीईओ पद्मश्री डॊ. प्रीतम सिंह ने इस एचआर समिट की सोच को जन्म दिया और इन्हीं की सोच व मार्गदर्शन में इस समिट का आयोजन किया गया। वहीं मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के प्रेसिडेंट डॊ. प्रशांत भल्ला इस समिट के पैटर्न रहे। समिट के उद्घाटन सत्र के मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चीफ मैंटर श्री एस.वाय सिद्दकी बतौर मुख्य वक्ता व एनएचआरडीएन के डायरेक्टर जनरल श्री धनंजय सिंह, फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज के डायरेक्टर प्रोफेसर (डॊ.) विजय अग्रवाल क्नवीनर के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर डीएलएफ इंडस्ट्री असोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री जे.पी.मल्होत्रा ने भी इस मुद्दे पर अफने विचार व्यक्त किए। अपने स्वागत संबोधन में मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के वाइस चांसलर डॊ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि आज हम यहां पर रोजगार के आयाम व चुनौतियों के बारे में बात करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। शिक्षण संस्थानों को यह समझना जरूरी है कि स्टूडेंट्स को बाजार की मांग के अनुसार तैयार किया जाए। स्किल सेंट्रिक एजुकेशन के तहत जैसे की माननीय प्रधानमंत्री चाहते हैं स्टूडेंट्स को जाब रैडी करना बहुत जरूरी है। वहीं इस मौके पर श्री धनंजय सिंह ने शिक्षा-उद्योग भागीदारी पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के समय में इंडस्ट्री और शिक्षा के बीच में गैप कम करना बहुत जरूरी है। तभी रोजगार के नए रास्ते तलाश किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनएचआरडीएन इस दिशा में हर संभव प्रयास करेगा और यह पहला सकारात्मक कदम है जो कि उठाया गया है। इस मौके पर मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर व एमआरईआई के एमडी डॊ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि समिट का आयोदन शिक्षा व इंडस्ट्री के बीच के सवालों के जवाब के लिए आयोजित किया गया है। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान केवल क्लासरूम शिक्षा पर फोकस नहीं करता है, बल्कि उद्योग-शिक्षा के बीच में बेहतर तालमेल बनाकर स्टूडेंट्स को जॊब रेडी बनाता है। वहीं श्री एस.वाय.सिद्दकी ने इस मौके पर कैरेक्टक बिल्डिग एंड कैपीसिटी पर फोकस किया। उनका मानना है कि कारपोरेट जगत के लिए स्टूडेंट्स को इन 2 पहलुओं के साथ तैयार किया जाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर श्री जे.पी.मल्होत्रा ने मानव रचना के फाउंडर चेयरमैन डॊ. ओ.पी.भल्ला की सोच के बारे में बताते हुए कहा कि जिस सोच के साथ वह चले थे उसी सोच को उनके बेटे आगे लेकर जा रहे हैं। अलग-अलग पैनल में श्री ऩिश्चय सूरी, श्रीमति ममता वैगुन्ता, श्रीमति राशि कौशिक, प्रोफेसर (डॊ.) छवि भारगव शर्मा, आर आनंद,  जी.पी.राव,अमित मलिक,  सुब्रत कुमार व श्रीकांत बालाचंद्रन आदि शामिल रहे।

 

Related posts

फरीदाबाद ; जरा बच कर चलना रे बाबा :पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी स्वंय ने 3160 वाहनों को चेक किए , 497 के चालान काटे।

Ajit Sinha

पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने तीन थानों के एसएचओ सहित कुल 6 इंस्पेक्टरों के बदले

Ajit Sinha

फरीदाबाद : डीटीपी इंफोर्समेंट ने राजस्व संपदा के जमीनों पर अवैध रूप से बने 8 मकानें, 50 डीपीसी, चारदीवारी, प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय को दिया तोड़ ।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x