अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सीएम विंडों की शिकायत आज ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्तें ने आज सूरजकुंड के समीप गुरुकुल एरिया में जमकर बुल्डोज़र चलाया। जिसमें नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई पांच दुकानों को जेसीबी मशीन की सहायता से पूरी तरह से तोड़ दिया गया। इसके अलावा नगर निगम ने पांच अलग -अलग जगहों पर अवैध रूप से चल रहे टियूबवैल बोर को भी उखाड़ कर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारीयों को महिलाओं का भारी विरोध का सामना करना पड़ा और एक महिला तो जेसीबी मशीन के पंजें एंव पहिए के निचे बैठ कर हंगामा किया।
एसडीओ जीतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजकुंड के समीप गुरुकुल इलाके में पांच अलग -अलग स्थानों पर लम्बें वक़्त से अवैध टियूबवैल बोर से पानी माफ़िया पानी टेंकरों में भर कर बेचनें का काम धड़ल्लें से कर रहें थे। जिसे आज जेसीबी मशीन की सहायता से पूरी तरह से उखाड़ दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि यह कार्रवाई सीएम विंडों की शिकायत पर की गई हैं। उनका कहना हैं कि इसके अलावा कुछ लोगों ने नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से पांच दुकानें बनाई हुई थी उसकों भी जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ दिया गया हैं।इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में तहसीलदार मन मोहन सिंह मौजूद थे। जबकि भारी पुलिस बल का नेतृत्व ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह कर रहे थे।