अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज फरीदाबाद में आदि आंबेडकर आंदोलन के कार्यकर्ताओ ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के खिलाफ प्रदर्शन और फूंका मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। फरीदाबाद के नीलम चौक पर प्रदर्शन कर रहे यह लोग पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह से खफा हैं, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अमरेंदर सिंह ने पंजाब में बाल्मीकि मंदिर में जूते पहन कर प्रवेश किया । जिससे बाल्मीकि समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की गाडी की एंट्री के लिए स्टील के पिलर्स को तोडा गया और बाल्मीकि की मूर्ति के साथ ही मुख्यमंत्री की कुर्सी लगाईं गई. गुस्साए लोगो ने मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया। प्रदर्शनकरियो ने मांग की है कि इस मामले में बाल्मीकि समुदाय के लोगो की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ के आरोप में मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें और साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए.