Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: रात के समय अधिक शराब पीना हो सकता है खतरनाक ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

फरीदाबाद: सेक्टर 16 के स्थित मेट्रो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में वरिष्ठ न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ डा. रोहित गुप्ता व वरिष्ठ सर्जन डा.  बी.डी पाठक मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे । लोगों को संबोधित करते हुए डा.  रोहित गुप्ता ने कहा कि रात के समय अधिक शराब पीना व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यूरिन पास करते समय व्यक्ति अचानक बेहोश  होकर गिर सकता है। कई बार ऐसे मामलों में जान पर भी बन आती है। ऐसा शराब के दिमाग पर असर करने के कारण होता है। इसलिए इससे लोगों बचना चाहिए।
सेमिनार की शुरुआत हेल्थ टॉक से की गई, इसमें डॉक्टरों ने दिमागी रोग से जुड़ी बीमारियों के बारे में बताया। न्यूरोलॉजिस्ट डा.  रोहित गुप्ता ने कहा कि शरीर में कंपन होना ये एक विल्सन डिजीज है। ये बीमारी व्यक्ति को अचानक नहीं होती है। यह एक दिमाग का रोग है। इस रोग का प्रभाव धीरे-धीरे देखने को मिलता है। रोगी व्यक्ति के हाथ-पैर कंपकंपाने लगते हैं। कुछ रोगियों में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन जब वह लिखने का कार्य करता है तब उसके हाथ लिखने का कार्य करने में असमर्थ हो जाते हैं। उसके द्वारा लिखे अक्षर टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं। इस रोग से पीड़ित रोगी के जबड़े, जीभ तथा आंखे कभी-कभी कंपकंपाने लगती है। रोगी की मांसपेशियों में कड़ापन आने लगता है। आंखें चौडी खुली रहती हैं। ऐसा लगता है जैसे व्‍यक्ति घूर रहा हो। खाना गले में अटकता है। कंपन के कारण गिलास या कप छलकते हैं। वहीं डा.  बी.डी पाठक ने आधुनिक युग में लेप्रोस्कोपी सर्जरी की बारीकियां व इसके लाभ बताए। उन्होंने कहा कि पहले रोगी के परिजन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों पर आरोप लगाते थे कि डॉक्टर ने जानबूझ कर बड़ा आपरेशन करते हैं। पेट चीर कर आपरेशन करने में हमेशा रोगी के जान को खतरा रहता है। रोगी को खून अधिक चाहिए होता है। साथ ही कई तरह की उलछने डॉक्टर के सामने आती है लेकिन लेप्रोस्कोपी सर्जरी में शरीर में केवल एक छोटे से कट से पूरा आपरेशन कर दिया जाता है। ब्लड की कम जरुरत होती है। जान जाने का खतरा 60 फीसदी कम हो जाता है। लैप्रोस्कोपी तकनीक हर्निया, कैंसर, थार्यराइड, पाइल्स इत्यादि सर्जरी में काफी लाभदायक है। इस दौरान सेमिनार में उपस्थित लोगों ने डॉक्टरों से सवाल जबाव भी किए। एक महिला ने डा.रोहित से रात में बेहोश हो कर गिरने का कारण पूछा। उन्होंने इसकी वजह रात में शराब का अधिक सेवन बताया।

Related posts

फरीदाबाद : सिद्धदाता आश्रम बाबा पुरुषोत्तमाचार्य और उनके सेवादारों पर लगा गौशाला चलाने के आड़ में एक एकड़ जमीन पर कब्ज़ा करने आरोप,

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज गांवों में ‘टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट’ रणनीति को अपनाते हुए 8000 मल्टीडिसप्लनेरी टीमों का गठन किया है।

Ajit Sinha

ईयरबड्स, ईयरफ़ोन के लंबे समय तक इस्तेमाल से हो सकती है बहरेपन की समस्या-डॉ. आनंद कुमार गुप्ता

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x