अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात सेक्टर -19 स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में भयंकर आग लग गई ,आग लगने की खबर को अस्पताल प्रशासन ने पहले तो हल्के में लिया। नतीजा से यह रहा कि अस्पताल के निचलें हिस्से में धीरे -धीरे आग की लपटें तेज हो गई और अस्पताल में जाएदा आग फ़ैल गई और देखतें ही देखतें अस्पताल की पूरी बिल्डिंग में अफरा तफरी का माहौल बन गया और अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से सड़कों पर लाना पड़ा तथा बाद में अस्पताल प्रशासन ने अपने दूसरे ब्रांच में मरीजों को शिफ्ट कर दिया, इस आग पर काबू पानें हेतु करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और लगी आग पर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
चश्मदीद की मानें तो वह अपने बेटे के ईलाज करवानें के लिए सर्वोदय अस्पताल में आए थे और वह अस्पताल में सोफे पर लेटे हुए थे। तभी मैंने देखा कि एक बंद दरवाजे वाले एक कमरे से धुंआ निकल रहा था, तभी उसने वहां पर उपस्थित स्टाफ लोगों को धुआ निकलें की जानकारी दी। पर वह लोग मेरी बातों को हल्कें में ले गए और मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। इसके कुछ मिनटों के बाद ही धीरे -धीरे धुआ में से तेज लपटें निकलनें लगी के बाद पूरे अस्पताल के प्रांगण में अफरा तफरी का माहौल बन गया और अस्पताल में दाखिल मरीज अपने -अपने कमरों में से निकल कर भागनें लगें और अस्पताल के स्टाफों ने भी काफी मरीजों को भी बाहर सड़कों पर निकला। बताया गया हैं कि जब अस्पताल में आग लगी, उस वक़्त रात के करीब ढाई बज रहे थे और उस वक़्त अस्पताल में जायदात्तर मरीज अपने -अपने बेड़ों पर सो रहे थे। आग लगनें की घटना के बाद देखा गया हैं कि अस्पताल के गेट सामनें सड़कों पर कई मरीज स्ट्रेचर पर लेटे हुए नजर आए और कई मरीज व्हील चेयर पर पर बैठे हुए दिखाई दिए के अलावा कुछ मरीज जमीन पर बैठे हुए नजर आए। साथ में यह भी देखा गया था डॉक्टरों व नर्सों ने हर मरीजों का बराबर ध्यान रख रहें थे और अपने अस्पताल के दूसरे ब्रांच में एम्बुलेंस में डाल कर मरीजों को पहुंचाया जा रहा था। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन से कोई बात नहीं हो सकीं हैं नाहीं अभी आग लगनें के कारणों का पता चल सका हैं।