अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सुरजकुंड के समीप जानवरों अवशेषों से भरा तेज रफ़्तार एक ट्रक बीच सड़क के ऊपर पलट गया और ट्रक में भरा जानवरों के अवशेष सड़कों पर बिखर गया। जिसे देख कर गौ रक्षक संस्था के साथ सड़कों पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस की मानें तो ट्रक मालिक के खिलाफ सूरजकुंड थाने में गौ -तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और ट्रक मालिक की तलाश शुरू कर दी हैं। इस ट्रक ड्राईवर के सहारे असली अवशेषों के मालिक तक पहुंचा जा सकता हैं, बताया गया हैं कि यह घटना आज तड़के तीन बजे की हैं।
जांच अधिकारी ब्रह्म प्रकाश की मानें तो आज तड़के तीन बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया हैं के बाद वह मौके पर तुरंत पहुंच गए और वहां पर पहुंच कर देखा कि जानवरों के अवशेषों से ट्रक भरा हैं और अवशेष सड़कों पर बिखरा पड़ा हैं के बाद से ट्रक का ड्राईवर घटना स्थल से फरार हो गया। उनका कहना हैं कि इस बात का पता चलने के बाद जहां पर ट्रक पलटा हुआ था वहां पर काफी लोग एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। सवाल के जवाव में उनका मानना हैं कि मेवात जिले से फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली ट्रक से भरा अवशेषों को ले जाया जा रहा था। जोकि ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से सूरजकुंड के समीप बीच सड़क पर ट्रक पलट गया और ट्रक में भरा जानवरों के अवशेष सड़कों पर बिखर गया। उनका कहना हैं कि मौके पर जानवरों के डॉक्टरों को बुलाया गया। जिन्हेंनें जानवरों के अवशेषों को पहचाना और जांच हेतु अवशेषों के सैम्पल लेकर लैब में भेज दिया गया हैं। डॉक्टरों ने बिखरे हुए अवशेषों में गाय का भी अवशेष होना पाया हैं। पुलिस ने डॉक्टरों के दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ट्रक मालिक के खिलाफ सूरजकुंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उनका कहना हैं कि ट्रक को तीन क्रेनों की सहायता से सड़कों से हटाया गया हैं।