अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : गोछी गांव के सड़कों लोगों ने अपने -अपने हाथों में जुते -चप्पलों को लेकर आज नगर निगम मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मानें तो गौछी गॉंव के निवासीगण नगर निगम प्रशासन की अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से नारकीय जीवन बीतने को मजबूर हैं। इस मामले में नगर निगम के चीफ इंजिनियर डी. आर. भास्कर का कहना हैं कि गोच्छी गाँव की समस्याओं को जल्द पता किया जाएगा और उसका समाधान भी जल्द किया जाएगा।
प्रदर्शनकारी लेखराज, उर्मिला, मीणा, सुमन, चरण सिंह, हवलदार फ़तेह चंद, केला, बेला, मदन लाल व राज का कहना हैं कि वह लोग शिव मंदिर वाली गली, गोछी गॉंव के निवासी हैं। वहां पर तक़रीबन 150 मकानें हैं, इन सभी मकानों में सीवर का पानी पिछलें कई दिनों से घुसा पड़ा हैं के कारण उनकें घरों में बदबू फैलनें की वजह से उनका वहां पर रहना बहुत मुश्किल हो गया हैं। उनका कहना हैं कि सीवर का पानी वहां पीने वाले पानी के पाइप लाईन में प्रवेश कर गया हैं। अब वहीं पानी घरों के नलों में सप्लाई हो रहीं हैं वहां के लोग जाने -अनजानें उसी बदबूदार पानी को पी रहे हैं। ऐसे में नगर निगम प्रशासन गोछी गॉंव के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं। उनका कहना हैं कि इसके अलावा वहां की सड़कें भी जगह -जगह से टूटी हुई हैं । जिसके कारण दैनिक लोगों को वहां से गुजरने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने निगम प्रशासन से मांग की हैं कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा किया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को फैली हुई बदबू से बचाया जा सकें। अन्यथा यहां के लोग गंभीर बीमार के शिकार हो सकतें हैं।