अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज UPSC का रिजल्ट आया और पहले स्थान पर बाजी मारी कर्नाटका की वंदना ने, हालांकि इससे पहले वंदना आईआर एस हैं और फरीदाबाद के नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स एक्साइज एन्ड नारकोटिक्स में आईआरएस की ट्रेनिंग ले रही हैं। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और फरीदाबाद की नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने एकेडमी पहुंचकर वंदना को बधाई दी।
वंदना का यह चौथा अटेंप्ट था पहले दो अटेंप्ट में वंदना को निराशा हाथ लगी लेकिन तीसरी बार में वह आईआरएस के लिए चुनी गई थी वंदना के मुताबिक पिछले 4 साल काफी मजेदार रहे और काफी कुछ सीखने को मिला वंदन ने बताया की इन चार सालों ने उन्हें काफी बदल दिया है और इसका फायदा तब ज़्यादा मिलेगा, जब वह लोगों की सेवा करेंगी। उन्होंने अपनी उपलब्धि में अपने माता-पिता की भूमिका को अहम बताया उनके मुताबिक माता पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई की महत्व बताया। उन्होंने भविष्य में आने छात्रों के लिए कहा कि उन्हें हमेशा अपना बेस्ट देन चाहिए और अपनी फेल्यर को भी स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे के साथियों ने यूपीएससी क्लेयर किया है और सब एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने सब को बधाई दी। वंदना के मुताबिक 2014 में जब उन्हें सफलता नही मिलो तो उन्होंने अपनी पढ़ाई का तरीका बदला। रेगुलर ओर डेडिकेटेड होकर पढ़ाई की।