
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : महिलाओँ की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश के तर्ज पर पंचकूला में हरियाणा डायल 100 पुलिस कंट्रोल रूम खोला जाएगा। यह पुलिस कण्ट्रोल रूम बिल्कुल सेंट्रलाइज़ होगा। इसे हरियाणा के 22 जिलों के 300 थानों से जोड़ा जाएगा। यह कहना हैं कि पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह संधू का। आज वह सेक्टर-21 सी , फरीदाबाद स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
बलजीत सिंह संधू का कहना हैं कि पुलिस महानिदेशक बनने के बाद वह फरीदाबाद में पहली बार आए हैं और पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी के साथ -साथ जिले की तक़रीबन सभी पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक की हैं ,जिसमें क्राइम को कंट्रोल करने के साथ -साथ बेहतरीन क़ानून व्यवस्था के बारे में चर्चाएं की गईं। उनका कहना हैं कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर एसटीएफ का गठन किया जाएगा जोकि युवाओं को ड्रूग की लत से बचानें एंव ड्रग से जुड़े गैंगों पर शिकंजा कसनें का काम करेगीं। उनका कहना हैं कि पंचकूला में डायल 100 का एक कार्यालय खोला जाएगा जोकि सेंट्रलाइज होगा। इस कण्ट्रोल रूम को हरियाणा के 22 जिलों में बने 300 थानों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 600 गाड़ियों की व्यवस्था की गईं हैं। उनका कहना हैं कि प्रत्येक थानों में दो -दो गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी। इन सभी गाड़ियों में कंप्यूटर , कैमरा के साथ आदि सूविधा से लैस रहेगा। यह सभी गाड़ियां हरियाणा डायल 100 से कनेक्ट रहेगा। उनका कहना हैं कि इन सभी के लिए मेन पावर की जरुरत होती हैं के बारे में उन्होनें बताया कि इस महीने के अंत 5000 सिपाही पुलिस में शामिल हो जाएगी के बाद 7000 पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी। जिसमें 6000 जेंट्स पुलिस कर्मी हैं और 1000 महिला पुलिस होगी। उनका कहना हैं कि स्कूल की छुट्टियां खत्म होने के बाद ऑपरेशन दुर्गा फिर से चालू किया जाएगा और इस ऑपरेशन के जरिए मजनुओं की हरकतों पर पुलिस विशेष ध्यान रखेगी।