अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पिछलें 10 महीनों से लापता हुए एक छात्र को क्राइम ब्रांच पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे जिले से तलाशनें में सफलता हासिल की हैं। अपने बच्चे को पाकर परिवार के सभी लोग बेहद खुश हैं और वह लोग पुलिस को शुक्रिया करते हुए नहीं थक रहे।
क्राइम ब्रांच (30 ) प्रभारी सतेंद्र रावल की मानें तो सेंट्रल थाने में 22 अगस्त 2016 को अपहरण का एक मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें शिकायतकर्ता ने कहां था कि उनका लड़का स्कूल जाने के लिए घर से निकला था जो वापिस अपने घर नहीं लौटा तो उन्होनें अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की। जिसके नहीं मिलने पर उन्होनें शक जताया था की उनके बेटे को अज्ञात शख्स ने अपहरण कर लिया हैं के बाद इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी सेक्टर -30 क्राइम ब्रांच को सौपी गई थी। उनका कहना हैं कि जब उन्होनें जांच की शुरुआत की तो उन्हें मालूम हुआ की लापता छात्र पुणे के एक संस्थान में नौकरी कर रहा हैं और वहां से पुलिस ने लापता छात्र को बरामद कर लिया हैं। उनका कहना हैं कि पूछताछ में उसने बताया कि जायदात्तर वह अपने स्कूल से गैर हाजिर रहता था इस बात का उसके घर वालों को कहीं पता न चल जाए इसके डर से वह अपने घर से बिना बताए मुंबई चला गया था। उनका कहना हैं कि छात्र को उसके परिजनों को सौप दिया गया हैं जिससे उसके परिवार के लोग बेहद खुश हैं।