अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ के मुंझेड़ी गॉंव में पिछले 9 दिनों से अपने राजकीय प्राथमिक स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिए अनशन पर बैठी छात्राओं की हालत बिगड़ने का सिलसिला आज भी जारी रहा हैं। अब तक कुल 6 लड़कियों की हालत बिगड़ चुकी हैं। इनमें से 3 छात्राएं आज बेहोश हुई हैं जबकि इससे पहले भी बीते शुक्रवार को 3 छात्राएं बेहोश हो गई थी। अभी -अभी तीन में से दो छात्राओं को गंभीर हालत में बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं वहीँ एक लड़की की मुंझेड़ी में ही डॉक्टर के देखरेख में ईलाज चल रहा हैं। बताया गया हैं कि राजकीय प्राथमिक पाठशाल, मुंझेड़ी गॉंव,बल्ल्भगढ़ में हैं इस स्कूल में करीब 150 से अधिक छात्र -छात्राएं हैं और यह स्कूल आठवीं क्लास तक हैं जिसे अपग्रेड कराने के उद्देश्य से पिछले 9 दिनों से मुंझेड़ी में सभी के सभी छात्र -छात्राएं अनशन पर बैठी हैं जैसा की आपको मालूम हैं इस वक़्त भीष्ण गर्मी पड़ रहीं हैं ऐसे में इन छात्र -छात्राओं का हालत बिगड़ना लाजमी हैं क्यूंकि 9 दिनों तक लगातार अनशन करना एक लम्बा वक़्त हैं के बाद छात्र-छात्राओं का बेहोश होने का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं। कविता का कहना हैं कि आज तीन लड़कियों की हालत खराब हो गईं हैं जिनमें से दो लड़कियों की हालत जाएदा ख़राब होने की वजह उन्हें बादशाह खान अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं जिन लड़कियों को बादशाह खान अस्पताल में लाया गया हैं उन छात्राओं का नाम राखी और संगीता हैं। जबकि तीसरी लड़की का नाम भारती हैं जिसकी डॉक्टर के देखरेख में मुंझेड़ी में उसका ईलाज चल रहा हैं। उनका कहना हैं कि बीते शुक्रवार को भी तीन छात्राओं की हालत ख़राब हुई थी। उनकी मानें तो स्कूल को अपग्रेड करने की दिशा में सरकार की तरफ से कोई भी पहल नहीं किया जा रहा हैं।