अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने सेक्टर -30 पुलिस लाईन में आज सुबह करीब 10 बजे डिजिटल पुलिस -पब्लिक लाइब्रेरी का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिजिटल पुलिस -पब्लिक लाइब्रेरी में योगदान देने पर विभिन्न संगठनों के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने संबोधन में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी की बेहतरीन सोच की तारीफ करते हुए कहां कि इनके अंदर एक अच्छा सोच का जन्म हुआ तो तभी पुलिस लाइन सेक्टर -30 में डिजिटल पुलिस -पब्लिक लाइब्रेरी बन कर तैयार हो पाया हैं। उनका कहना हैं कि इस लाइब्रेरी की यहां पर बहुत जाएदा जरुरत थी, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ -साथ आस -पास के लोग भी इस लाइब्रेरी में आकर विश्व स्तर की किताबें भी पढ़ सकतें हैं। उनका कहना हैं कि किताबें पढ़नें से दिमाग का विस्तार होता हैं और साथ में दुनिया भर की जानकारी भी प्राप्त होती हैं। वहीँ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहां कि वैसे तो पढ़नें की कोई उम्र नहीं होती हैं और इस डिजिटल लाइब्रेरी में हर उम्र के लोग आकर किताबें पढ़ सकतें हैं, उनका कहना हैं कि किताबें पढ़ने से सबसे पहले अच्छे घर में सफल परिवार का निर्माण होता हैं के बाद एक अच्छे समाज का निर्माण होता हैं इसके बाद प्रदेश का, फिर देश का सफल निर्माण होता हैं। पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने इस उद्धघाटन समारोह में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस खास अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ,पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, बल्लभगढ़ पुलिस उपायुक्त विष्णु दयाल , यातायात पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज, सहायक पुलिस आयुक्त यशपाल खटाना, देवेंद्र यादव, कवि दिनेश रघुबंशी, जगदीश सहदेव, प्रधान रोटरी क्लब, सी.पी. रावल चेयरमैन रावल शिक्षा संस्थान फरीदाबाद, पार्षद अजय बैंसला, पार्षद बिल्लू पहलवान के अलावा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।