अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज विश्व पर्यावरण दिवस पर फरीदाबाद नगर निगम सभागार में प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने शहरवासियों को पौधारोपण और स्वच्छता के प्रेरित किया। उनका कहना हैं कि पेड़ पौधें हम सब के लिए जरुरी हैं क्यूंकि पेड़ है तो बारिश हैं और बारिश तो पानी हैं पानी हैं तो जिंदगी हैं। उनका कहना हैं कि विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम सभागार के प्रांगण में काफी पेड़ पौधे लगाए गए हैं। उनका कहना हैं कि पर्यावरण के साथ -साथ शहर में स्वच्छता बनाए रखनें की दिशा में नगर निगम को 40 ट्रैक्टर -ट्रॉली दिए गए हैं जो शहर के अलग -अलग स्थानों से कुंडों को उठा कर , उसे सहीं स्थानों पर पहुंचाने का काम करेंगी। इस अवसर मंच पर उपस्थित शासन व प्रसाशन के लोगों को पर्यावरण से सम्बंधित तस्बीरें देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा,विधायक मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नरेंद्र भड़ाना, जिला परिषद् के अध्यक्ष विनोद चौधरी , मेयर सुमन बाला, नगर निगम के वरिष्ठ उप -महापौर देवेंद्र चौधरी, उप -महापौर मनमोहन गर्ग, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल, पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी, अतिरिक्त मुख्य सचिव के. के खंडेलवाल, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान नवदीप चावला,लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन के सी लखानी के अलावा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।